IND vs BAN: न्यूजीलैंड के दौर के खराब भारतीय क्रिकेट टीम अब बांग्लादेश की तरफ रुख कर चुकी है, जहा पर भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद दो मैच का टेस्ट मैच सीरीज खेलती हुई दिखेगी। कल यानि की 4 दिसंबर, रविवार को दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। कल सुबह 11:30 बजे से वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ि वापसी करते हुए दीखेंगे।
इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल खेलते हुए दीखेंगे, साथ ही भारतीय टीम के पास युवा खिलाड़ी और अनुभवि खिलाड़ी से मिश्रित टीम है। जिस वजह से कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 चुनने में काफी ज्यादा परेशानी आ सकती है।
यह हो सकती है भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में काफी वक्त वक्त के बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ओपनिंग करते हुए देखेगी। हम आपको यह बता दे कि दोनो ही ओपनिंग बल्लेबाज आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, ऐसे में दोनो बैटर की यही रणनीति होगी कि वह अपने पुराने फॉर्म में बैटिंग करे। नंबर तीन पर भारतीय टीम के रनमशीन कहे जाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली खेलते हुए दिखेंगे। क्योंकि सूर्य कुमार यादव को इस सीरीज से बाहर रखा गया है, इसीलिए उनकी जगह पर बैटिंग करते हुए स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर दिख सकते हैं।
उसके बाद नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय टीम के उप कप्तान केएल राहुल उतरेंगे। उसके खराब नंबर 6 पर भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और इशान किशन में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से इस मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है।
यह होगि भारतीय टीम का गेंदबाजी क्रम
मीडिया रिपोर्ट्स काया दावा है की भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह पर टीम में उमरान मलिक को रखा जाएगा।इसके अलावा दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज को भी अपने आप को साबित करने का मौका दिया जा सकता है। भारतीय टीम में स्पिनर गेंदबाज के रूप में वाशिंगटन सुंदर को मुख्य दावेदार माना जा रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, दीपक चाहर.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की पूरी स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), दीपक चाहर, शिखर धवन, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रजत पाटीदार, कुलदीप सेन, शाहबाज अहमद, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर.