विराट कोहली ने पहनी इतनी ज्यादा महंगी टी-शर्ट, देख लोग बोले,”इतने में तो मैं अम्बानी का घर खरीद…”

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पिछले कप्तान और रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली केवल क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं बल्की, बाहर भी हमेशा कमाल दिखाते रहते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा तगड़ी है। केवल देश में नहीं बल्की विदेश में भी उनके कई फैन्स मौजुद है। उनका लाइफस्टाइल भी बहुत हाई क्लास है और उनको महंगी-महंगी गाड़ियां और घड़ियां बहुत ज्यादा पसंद है। उनके बीच, उनहोने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह एक खास तरह की टीशर्ट पहने हुए दीख रहे हैं। ये एक HAND KNITTED है, लेकिन इसकी कीमत में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

विराट कोहली ने पोस्ट किया अपना फोटो

विराट कोहली ने 22 नवंबर मंगलवार को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो पोस्ट किया जिस तरह वह HAND KNITTEDटी-शर्ट में दिख रहे हैं। यह एक मल्टीकलर टीशर्ट है जिसमे कई सारे रंग दिख रहे हैं। उनके कई सारे यूजर ने उस शर्ट की तारीफ की है तो दूसरी तरफ कई ने तो टीशर्ट के दाम भी निकाल लिए हैं।

हमे तो EMI पर ही लेनी पड़ेगी

विराट कोहली के किए गए इस पोस्ट के बाद अब तक उसपे 2.6 लाख से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं। दूसरी तरफ एक 13000 से भी ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है। विराट कोहली के काई फैन्स ने तो टी शर्ट के दम तक निकल लिए। उनके द्वार दावा या किया जा रहा है कि यह टीशर्ट 9999 रुपये का है। जिस पर एक यूजर ने तो यह भी कहा कि इस टी-शर्ट को खरीदने के लिए ईएमआई लेना पड़ेगा। आपको हम बता दें की विराट कोहली को न्यूज़ीलैंड सीरीज से आराम दिया गया है और वे अपना समय अपना परिवार के साथ बीता रहे हैं।

विराट कोहली का पूरा क्रिकेट करियर रिकैप

साल 2008 में विराट कोहली ने अपना पहला इंटरनेशनल डेब्यू इंडियन टीम की तरफ से किया था और आज की पीढ़ी में विराट कोहली को पूरे दुनिया में उनके शानदार क्रिकेट प्रदर्शन से जाना जाता है। हम आपको यह बता दें की विराट कोहली ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24000 से भी ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होने अब तक कुल मिलाकर 102 टेस्ट मैच खेला है जिस्मे उन्होने 8734 रन बनाये हैं। साथ ही उन्होने 262 वनडे मैच खेलते हुए 12344 रन और 115 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 4008 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top