भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 20 नवंबर रविवार को बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड मैं खेला जा रहा है। दोनों टीमो के बिच पहला मैच मुस्लधर बारिश के कारण बिना टॉस किए ही रद्द कर दिया गया था। जिसके बुरा दूसरा मैच आज खेला जा रहा है।
इस मैच में टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो कि उनके लिए कुछ अच्छा नहीं हो पाया है। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ने खास तौर पर सूर्य कुमार यादव ने धमाकेदार बैटिंग करके निर्धारित 20 ओवर में 191-6 रन का विशाल स्कोर न्यूज़ीलैंड के सामने खड़ा कर दिया है।
सूर्या ने खेल धमाकेदार पारी
टॉस हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम से इशान किशन और ऋषभ पंत ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। जिस्मीन ऋषभ पंत एक बार एफआईआर खिलाफ सबित हुए और केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी तरफ इशान किशन ने 36 रनो की अच्छी पारी खेली। इस दौरान अनहोन 5 चौके और 1 छक्के लगाये। उसके बाद श्रेयस अय्यर ने 13 रन, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 13 रन बनाए। लेकिन दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर तो 0 रन पर ही आउट हो गए।
अब बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव की तो उन्होने तो आज कमाल ही कर दिया है। अनहोन केवल 51 बॉल का सामना करते हुए 111 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली है। इस दौरान ऊनहोने 11 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाये। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 270.65 का था। सूर्य कुमार यादव के खतरनाक बैटिंग की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 191 रन का हो सका है।