IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच में मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच 18 शुक्रवार को खेला जाएगा। इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में सौपी गई है। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कमान केन विलियमसन संभालेंगे। इस टी 20 सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा केएल राहुल और विराट कोहली जैसे कई सीनियर प्रार्थना कोओ टीम से बहार आरराम दीया गया है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम में कई सारे नए युवा खिलाड़ी देखने को मिल सकते हैं। आईसी टी20 विश्व कप 2022 की शर्मनाक हार भुलाकर भारतीय क्रिकेट टीम नया शुरू करना चाहेगी, लेकिन इसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में संकट के बादल मैंडरेट हुए नजर आ रहे हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच पर छाये संकट के बादल
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मैच 18 नवंबर को वेलिंगटन में खेला जाने वाला है। लेकिन मैच से पहले क्रिकेट फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। वेदर फोरकास्टिंग रिपोर्ट के हिसाब से वेलिंगटन में शुक्रवार के दिन यानि की पहले टी20 मैच वाले दिन सुबह के समय 98% बारिश होने की संभावना है, जो कि शाम को घट कर 60% तक हो जाएगी। इस बुरे कारण के लिए भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच मैच रद्द भी किया जा सकता है।
प्लेयर्स के पास है अपने आप को साबित करने का मौका
नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कई सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है। ऐसे में उनकी जगह आप युवा प्लेयर को टीम में शामिल किया गया है और उनके पास या अच्छा मौका है कि वह अपना परफॉर्मेंस दिखाकर इंडियन टीम में अपनी जगह को पक्की कर सकते हैं। साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में इंडिया मेजबानी कर रहा है। ऐसे में युवा खिलाड़ी के पास किया जाना मौका है कि वह चयनकर्ताओं को अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर आकर्षित कर सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर.