IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का पहला t20 मुकाबला 18 नवंबर को वेरिंगटन खेला जाएगा। वही इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें जोरदार अभ्यास करने में जुटी है। वह इस बार भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है आपको बता दें कि, हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस को कप्तानी के पहले सीजन में ही आईपीएल में चैंपियन बनाने का गौरव हासिल किए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर सभी की नजर रहेगी की आखिर हार्दिक पांड्या इन खिलाड़ियों को मौका देते हैं।
आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैचों में हारी है दोनों टीमें
आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम को पाकिस्तान टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा और वहीं भारतीय टीम को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड टीम से के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उस समय भारतीय टीम का कमाल रोहित शर्मा के हाथों में सौंपा गया था जिन्हें इस समय आराम दिया गया है।
कप्तान हार्दिक पांड्या इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका
भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या 18 नवंबर को खेले जाने वाले पहले t20 मैच में जीत के साथ श्रृंखला का आगाज करना चाहेंगे। जिसके लिए मैं प्लेइंग इलेवन को को कुछ इस प्रकार से उतार सकते हैं। ओपनर के तौर पर शुभमन गिल और ईशान किशन उतार सकते हैं, वही तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत और खुद हार्दिक पांड्या क्रम में खेलते नजर आएंगे। टीम में डॉग स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और यूज़वेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है वही पेसर की बात करें, तो मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं।
भारतीय टीम की संभवत प्लेइंग इलेवन – शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या(कप्तान),वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और यूज़वेंद्र चहल।