IND vs NZ: सारा के आशिक को देंगे हार्दिक मौका तो मैच में बनाएगा ये रिकॉर्ड, विराट रोहित भी नहीं है आस पास

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 2 सीरीज 18 नवंबर से शुरू हो रही हैं। पहली श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज खेल जाएगी और उसके खराब 3 मैच की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। दोनों टीमें इस सीरीज के लिए तैयार हैं, क्यों टी20 सीरीज की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में सौपी गई है और उनका इस वक्त पूरा का पूरा फोकस न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज प्रति रहाणे वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े खिलाड़ी जैसे कि रोहित शर्मा विराट कोहली और केएल राहुल को अभी रेस्ट दिया गया है और उनकी जगह युवा प्लेयर्स को खेलने का मौका दिया गया है।

इसके बीच सबके मन में यह सवाल भी है कि कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग 11 में किस-किस को मौका देंगे। सबका यह मनाना है कि शुभमन गिल को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। शुभमन गिल अब तक वनडे और टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेल चुके हैं साथ ही लम्बे समय से वह आईपीएल से भी जुड़े हुए हैं लेकिन उनको अब तक भारतीय टीम की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते वक्त शुभमन गिल रच सकते हैं इतिहास

अगर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शुभमन गिल को मैच में डिब्यू करने का मौका मिला तो वे इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज करने में सफल हो जाएंगे। असल में भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से अभी तक कुल मिलाकर 99 खिलाड़ी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू करने का मौका मिला है। अगर शुभमन गिल डेब्यू करते हैं तो, वे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जो भारतीय टीम की तरफ से अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। क्रिकेट में 100 के आकडे की ज्यादा वैल्यू होती है चाहे वह 100 रन हो या फिर 100वां मैच और शुभम दिल से 100 वीं खिलाड़ी बनने वाले हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच के लिए भारतीय टीम

इशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top