आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को रविवार के दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 19 ओवर में 5 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाए जिसके जवाब में इंग्लैंड 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। पाकिस्तान टीम के हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहां हमने 20 रन कम बनाए हैं।
इंग्लैंड को बधाई हो – बाबर आजम
फाइनल में इंग्लैंड की जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि, इंग्लैंड क्रिकेट टीम चैंपियन बनने लायक थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस मैच में रन भी कम बना सकी और कैच भी ड्रॉप किए। बाबर आजम ने कहा की,
” इंग्लैंड को बधाई, वे चैंपियन बनने के लायक है और अच्छी तरह लड़े हैं। हमें यहां घर जैसा महसूस हुआ, हर जगह बहुत अच्छा समर्थन मिला, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। हां, हमने पहले दो गेम गंवाए , लेकिन आखिरी चार मैचों में हम जिस तरह से आए वह अविश्वसनीय था।”
जीत के लिए 20 रन कम बनाए – बाबर आजम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोई भी बल्लेबाज और अर्धशतक भी नहीं लगा पाया जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हार के बाद कप्तान बाबर आजम ने कहा कि बल्लेबाजों ने 20 रन कम बनाए हैं।
बाबर आजम ने आगे कहा,
” मैंने लड़कों से सिर्फ अपना नैसर्गिक खेल खेलने को कहा, लेकिन हम 20 रन कम बना पाए लड़कों ने गेंद से अच्छा संघर्ष किया। हमारी गेंदबाजी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आक्रमणों में से एक है। दुर्भाग्य से शाहीन की चोट में हमें परेशान कर दिया, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।”