फाइनल हारने के बाद LIVE टीवी पर ही रोने लगे पाकिस्तान टीम के कप्तान और अन्य खिलाड़ी, वीडियो हुआ वायरल

टी20 विश्व कप

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया, जिसमे जोश बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर दुसरी बार टूर्नामेंट की चैंपियन बन गई। लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक ही साल में लगातर दो बार फाइनल मैच हार गई।

कुछ महिनो पहले एशिया कप 2022 के टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फाइनल मैच में पंहुची थी लेकिन श्रीलंका द्वारा उसे हार का सामना करना पड़ गया था, और अब पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड से आईसी टी 20 विश्व कप 2022 के फाइनल मैच में हर मिली है। जिस्के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपनी इस हार के बाद रोते हुए लाइव टीवी में कैद हो गए हैं।

तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी हुए चोटिल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच मैच के दौरान, पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोटिल हो गए। आपको हम यह बता दे की, शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य गेंदबाज थे, और चोट लगने के बाद इन्हें खेल छोड़कर क्रिकेट ग्राउंड से बहार जाना पड़ा। खतरनाक गेंदबाजी कर रहे शहंशाह अफरीदी ने 2.1 ओवर फेंक कर 6 की इकॉनमी से केवल 13 रन देकर एक अहम विकेट चटकाने के खराब चोटिल हो गए और मैदान से बाहर चले गए। जिसके बाद टीम में उनकी कामी खलने लगी।

मैच हारने के बाद उतरे पाकिस्तानी प्लेयर्स के चेहरे

इंग्लैंड क्रिकेट टीम से फाइनल मैच हरने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान समीता सभी खिलाड़ी के चेहरे उतरे हुए दीखे। 1 साल में फाइनल मैच गवाने के बाद पुरी पाकिस्तान टीम काफी ज्यादा उदास नजर आई। इस टी 20 विश्व कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम सुपर 12 राउंड से लगभग बाहर हो गई थी लेकिन उसने शानदार तारिके से वापस आते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन उसके बाद, फाइनल मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम द्वारा उसे हार का सामना करना पड़ा।

मैच के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के मायुस दिख रहे चेहरे अब काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं। और दूसरी तरफ जो फैन्स स्टेडियम में काफी ज्यादा उत्साह के साथ आए थे, पाकिस्तान की हर के बुरे उनके भी चेहरों पर उदासी साफ-साफ दिख रही थी जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top