टीम इंडिया के t20 विश्व कप का सफर अब खत्म हो चुका है. सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से करारी हार के बाद भारतीय टीम की खूब किरकिरी हो रही है. अब भारत का अगला दौरा न्यूजीलैंड से होना है. खास बात यह कि न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। न्यूजीलैंड T20 सीरीज में हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान टीम का नेतृत्व करेंगे और एकदिवसीय सीरीज के लिए हमारे गब्बर यानी कि शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है. आइए जानते हैं कि इसका पूरा शेड्यूल क्या होगा.
धवन और हार्दिक पर बड़ी जिम्मेदारी
न्यूजीलैंड दौरे पर भारत को तीन टी-20 मैच खेलने और तीन ही वनडे मैच भी खेलनी है. T20 के लिए हार्दिक पंड्या को बतौर कप्तान चुना गया है. धवन को वनडे की कमान सौंपी गई है। टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जिनमें कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी शामिल है.
टीम इंडिया कब करेगी न्यूजीलैंड का दौरा
पहला टी-ट्वेंटी मैच
मैच तारीख – 18 नवंबर 2022
समय – दोपहर 12 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)
स्थान – Wellington Regional Stadium
दूसरा टी-ट्वेंटी मैच
मैच तारीख – 20 नवंबर 2022
समय – दोपहर 12 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)
स्थान – Bay Oval
तीसरा टी-ट्वेंटी मैच
मैच तारीख – 22 नवंबर 2022
समय – दोपहर 12 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)
स्थान – McLean Park
वहीं पहला वनडे मैच 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से होगा. दूसरा वनडे मैच 27 नवंबर को सुबह 7 बजे से होगा और तीसरा वनडे मैच भी 30 नवंबर सुबह 7 बजे से खेला जायेगा.”
T20 के लिए भारत का प्लेइंग इलेवन
शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल
एकदिवसीय सीरीज के लिए भारत का प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.“