आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान टीम ने अपनी जगाह बना ली है। 9 नवंबर बुधवार को हुए पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया था। सेमीफाइनल मैच की जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रशंसक और पूर्व क्रिकेटर बहुत ज्यादा खुश दिखें। इस दौरान पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर वकार यूनुस और मौजूदा क्रिकेटर शोएब मलिक दोंनों के डांस का वीडियो वायरल हो गया है।
लाइव टीवी शो के दौरान किया डांस
इस समय पाकिस्तान में एक लाइव शो काफ़ी ज्यादा सुरखियों में है। इस शो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चार दिग्गज खिलाड़ी बैठते हैं और क्रिकेट से जुडी बातें करते हैं। इस शो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम, वकार यूनिस, बल्लेबाज और पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक और फिल्हाल टीम से बाहर चल रहे हैं खिलाड़ी शोएब अख्तर आते हैं।
Celebration at its peak after Winning the Semifinal of the #T20Iworldcup2022 #PakistanZindabad 🇵🇰 @wasimakramlive @realshoaibmalik @captainmisbahpk @falamb3 pic.twitter.com/1QwnHH5rop
— Waqar Younis (@waqyounis99) November 9, 2022
पहले सेमीफाइनल मैच में जब पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराया था, टैब वकार यूनुस और शोएब मलिक ने जोरदार भंगड़ा किया था और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बाबर-रिजवान ने निभायी अहम भूमिका
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विल्सन ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 153 रनों का लक्ष्य उनके सामने रखा। जबी हमला करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 3 विकेट खोकर न्यूज़ीलैंड द्वारा दिया गया लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत का श्रेया टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम को जाता है।
जिसमे से मोहम्मद रिजवान ने 43 बॉल का सामना करते हुए 5 चौको की मदद से 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वाही को, दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने 42 गेंद में 7 चौको की मदद से 53 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम द्वारा दिया गया लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और सेमी फ़ाइनल मैच को जीत कर फ़ाइनल में पहुच गई।