“अच्छा हुआ इनसे हारे, हमसे हारते तो चप्पल से मार…” टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी भूले अपनी औकात, सुनाई खरी खोटी

टी20 वर्ल्ड कप

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेकेंड हैंड लास्ट सेमी फाइनल मैच 10 नवंबर गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच एडिलेड ओवल ग्राउंड पर खेला गया। यह मैच भारतीय टीम के लिए श्राप के समान साबित हुआ। इस मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को काफ़ी शर्मनाक तारिके से 10 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बिना कोई अपना विकेट लिया इस सेमी फाइनल में जीत हासिल की।

भारतीय टीम की हुई शर्मनाक हार

टॉस हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा। भारतीय टीम काफ़ी ज़्यादा धीमी राही और आखिरी के केवल 5 ओवर में हार्दिक पांड्या की वजह से भारतीय टीम का स्कोर 168 तक पाहुचा। उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा।

भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा दिए गए 169 रनो के लक्ष्य को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के केवल दो बल्लेबाजों ने आसानी से पुरा कर लिया। इंग्लैंड टीम की तरफ से एलेक्स और कप्तान जोश बटलर ने ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे और दोनों बल्लेबाजों ने केवल 16 ओवर में बीना कोई विकेट गवाये भारतीय टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लिया। इस दोनो बल्लेबाज़ो के दौरान ने 170 रणों की साझेदारी निभाई जो की इस टी 20 विश्व कप टूर्नामेंट की सबसे लंबी साझेदारी साबित हुई में।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है भारतीय टीम

सेमीफाइनल में मैच हारने के बाद सभी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर इंडियन क्रिकेट टीम का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। भारतीय प्रशंसक सेमीफाइनल में टीम की हर को बरदाश्त नहीं कर पा रही है और भारतीय टीम को जमकर खरिकोटी सुना रही है, साथ ही पाकिस्तानी भी बहती गंगा में हाथ धो रहे हैं। आइए देखते हैं सेमीफाइनल मैच हारने के बाद भारतीय टीम से जुड़े कुछ सोशल मीडिया पोस्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top