IND vs ZIM: World Cup 2022 में 6 नवंबर रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच सुपर 12 राउंड का आखिरी मैच खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों टीम पहली बार आमने-सामने दिखेंगी। भारतीय क्रिकेट टीम समय काफ़ी शानदार फॉर्म में है, और दूसरी तरफ जिम्बाब्वे टीम मैच पलटने में माहिर है। ऐसे में दोनो टीमों के बिच यह मैच काफी ज्यादा रोमांचक सबित होने वाला है।
इस टी20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट में, भारतीय क्रिकेट टीम ने चार मैचों में तीन मैचों में जीत हासिल करके अपने ग्रुप के पॉइंट टेबल में टॉप पर आ गया है। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुचने के लिए केवल एक मैच जीतना बाकी है। आगर ये मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो, भारतीय टीम को 7 पॉइंट के साथ आगे बढ़ जाएगी। वही दूसरी तरफ जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम अगर इस मैच में हार जाती है तो, वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है। जिम्बाब्वे टीम अभी तक चार मैच में केवल 3 पॉइंट बना सकी है।
6 साल बाद होंगी दोनों टीम आमने-सामने
भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम 6 साल के बाद टी20 फॉर्मेट में आमने-सामने खेलती नजर आएगी। पिछली बार दून टीम दो साल 2016 मुख्य 22 जून को आखिरी मैच खेला था। उस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 रन से मैच में जीत हासिल की थी।
भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल मिलाकर 7 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमे से भारतीय क्रिकेट टीम ने 5 और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने 2 बार जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के बिच यह मैच, जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में खेली गई थी। ऐसे में पहली बार दोंन टीम एक दूसरे के आमने-सामने भिड़ती हुई दीखेंगी।
IND vs ZIM: दोनों टीमों के खिलाड़ी-
भारतीय टीम: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा।
जिम्बाब्वे टीम: वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, ब्रैड इवांस, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुन्योन्गा, क्लाइव मडांडे।