न्यूजीलैंड ने आयरलैंड की कर दी छुट्टी, 35 रनों से होने नाम किया मैच, पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, बने 10 अनोखे रिकॉर्ड

t20 वर्ल्ड कप

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 में इस टूर्नामेंट का 37 वां मुकाबला न्यूजीलैंड तथा आयरलैंड के बीच खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड आयरलैंड को 35 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 185 रन बना पाई।

वही 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 150 रन ही बना सकी। इस वजह से न्यूजीलैंड ने इस मैच को 35 रनों से अपने नाम कर लिया। वहीं इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से उनके कप्तान केन विलियमसन ने 35 गेंदों में 61 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।

न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए इस मैच में कई रिकॉर्ड बनते तथा टुटते हुए दिखाइए। एक नज़र इन पर भी डाल लिया जाए।

1. आयरलैंड को हराने के बाद न्यूजीलैंड इस सीजन में t20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

2. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने अपनी टीम को t20 वर्ल्ड कप में लगातार दो बार सेमीफाइनल में पहुंचाया है। पिछले साल न्यूजीलैंड t20 वर्ल्ड कप में फाइनल मैच खेला था।

3. केन विलियमसन ने जिंबाब्वे के खिलाफ 61 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत उन्होंने t20 में 2300 का आंकड़ा पार कर लिया। इसी के साथ केन विलियमसन अब t20 में 2300 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले कप्तान बन गए हैं।

4. एंड्रयू बालबर्नी ने न्यूजीलैंड 30 रनों कि पारी खेली। इसी के साथ के साथ सबसे अधिक रन बनाने के मामले में इन्होंने रिकी बेरिग्टन 1784 को पीछे छोड़ दिया है उनका अब t20 इंटरनेशनल 1810 रन हो गया है।

5. इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने 17 रनों की पारी खेली। इसी के साथ में t20 इंटरनेशनल करियर में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में उन्होंने हाशिम अमला 1277 को पीछे छोड़ दिया है। उनके नाम t20 इंटरनेशनल में 1289 रन हो गए हैं।

6. इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ड्वेन कौन्वे 28 रनों की पारी खेली। इसी के साथ में t20 इंटरनेशनल करियर में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में इन्होंने दिनेश चंडीमल 1062 को पीछे छोड़ दिया है। उनके नाम t20 इंटरनेशनल 1065 रन हो गए हैं।

7. इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लोर्कन टक्कर ने 13 रनों की पारी खेली। इसी के साथ t20 इंटरनेशनल करियर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में इन्होंने सिमोन ससेसाजी 871 को पीछे छोड़ दिया है। इनके नाम अब t20 इंटरनेशनल करियर में 875 रन हो गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top