IND VS BAN: “मुझे थोड़ा दबाव था”- बांग्लादेश से हार का विराट कोहली को भी था डर, इस खुराफाती चाल से पलट दिया पूरा मैच

विराट कोहली

IND VS BAN: ICC T20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना सेमीफाइनल तक का सफर अब सुनिश्चित कर लिया है। 2 नवंबर बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 5 रनों से करारी शिकश्त दी। भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के अहम वजह पूर्व कप्तान विराट कोहली रहे। लेकिन मैच के बाद विराट कोहली ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है। जिस्में उन्होने कहा है की……

विराट कोहली ने कह दी यह बात

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआती गेंदबाजी बेहद खराब हुई थी, लेकिन बिच के ओवर में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की और टीम को जीत दिला दी। मैच के बाद विराट कोहली ने एक बड़ा बयान सामने रखा, जिस्में उन्होने कहा की, “यह काफ़ी करीबी मैच था, इतना करीब हम करना नहीं चाहते थे। मेरे बल्ले के साथ आज मेरा तालमेल अच्छा रहा। जब मैं और गया तो थोड़ा दाबाव में था। काफ़ी क़रीबी खेल था। उतना करीब नहीं जितना हम चाहते थे। मैं नहीं चाहता था की छोटी-छोटी गलतियाँ मेरे फॉर्म में बाधा डाले। मैं एक खुशहाल जगह पर हूं, मैं इसकी तुलना अतित से नहीं करना चाहता। जैसे ही मुझे पता चला की वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में है मैं बहुत खुश हो गया था।”

विराट को एडिलेड स्टेडियम में खेलना है पसंद

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक शानदार बल्लेबाजी करने के बाद किंग कोहली ने कहा की वह ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर खेलना काफ़ी ज्यादा पसंद करते हैं। विराट कोहली को मैच के बाद “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया जिसके बाद विराट कोहली ने कहा,

“मैं जो जनता हूं, वाह यहाँ अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स की कुँजी होगी। लाइन के हर मीडियम से हिट करना मैं हर फॉर्मेट में पसंद करता हूं। यह मेरे लिए सिर्फ एक विस्तार है। मुझे इस मैदान पर खेलना बहुत ज्यादा पसंद है। यह मुझे घर जैसा बोध कराता है। जब मैं एडिलेड आता हूं, तो मैं खुद का एन्जॉय और बैटिंग करता रहने के लिए होता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top