भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, जिन्हे आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया ले तो जाया गया, लेकिन अभी तक उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी अपने पोजीशन के हिसाब से परफॉर्मेंस दे नहीं पा रहे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट के प्रशंसक उम्मीद में बैठे थे की,बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के चौथे नंबर पर ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करने का मौका देगी।
लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम ने सभी प्रशंसकों को निराश कर दिया और ऋषभ पंत को खेलने का मौका नहीं दिया। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के साथ खेला गया। इसके बाद यह देखकर क्रिकेट फैंस के बिच बावल मच गया। क्रिकेट फैन्स की जनता ने ट्विटर पर आकार ऋषभ के सपोर्ट को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं दिखाई। साथ ही इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट की क्लास लगातार ले रहे हैं। आई हम आपको बताते हैं की ट्विटर पर फैन्स द्वारा ऋषभ पंत को लेकर क्या प्रतिक्रियाएं दीखाई…
ऋषभ पंत के फैन्स हुए आग बबूला
एक उपयोगकर्ता नाम न्यूजीलैंड टीम प्रबंधन से सिखने की सलाह भारतीय टीम को देते हैं यह लिखा,
“ऋषभ पंत और फिन एलन दोनों एक ही तरह के खिलाड़ी हैं। जो फ़र्क है वह उनके टीम मैनेजमेंट का है बस। न्यूजीलैंड ने फिन एलन के लिए अपने लीजेंड खिलाड़ी को ड्रॉप कर दिया, और भारतीय टीम ने अस्थायी 38 साल के दादाजी को लाने का फैसला किया।”
इसी प्रकार से, अलग-अलग यूजर्स ने अपने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं ट्विटर के मध्यम से दिखाई हैं। चलिये हम आपको दिखाते हैं की, कैसे फैन्स ने अपना गुस्सा टीम मैनेजमेंट और रोहित शर्मा पर निकाला है……