ICC T20 World Cup 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बिच 30 अक्टूबर रविवार को पर्थ स्टेडियम पर मैच खेला गया। इस मैच के दौरान भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ मैच के दौरान टीम इंडिया का एक धाकड़ खिलाड़ी घायल हो गया है। यह खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट की प्लेइंग-11 का हिस्सा था। हालांकी इस प्लेयर की इंजरी कितनी गंभीर है इसके बारे में भी कुछ पता नहीं चल पाया है।
भारतीय टीम का यह धाकड़ खिलाड़ी हुआ घायल
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी के दौरान, टीम इंडिया का एक खिलाड़ी चोटिल होने के बाद मैदान से बहार चला गया। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्की विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक है। दिनेश कार्तिक को बिच मैच में पीठ दर्द की वजह से मैदान छोडकर जाना पड़ा। दिनेश कार्तिक को टूर्नामेंट के प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।
World Cup: विकेट कीपिंग करने आना पड़ा ऋषभ पंत को
दिनेश कार्तिक के चोटिल हो जाने के बाद ऋषभ पंत ने विकेट कीपिंग की कमान संभाली। ऋषभ पंत को स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतारा गया। दिनेश कार्तिक अगले मैच से पहले फिट नहीं होते हैं तो, ऋषभ पंत प्लेइंग-11 में खेलते हुए नजर आएंगे।
बल्लेबाज के तौर पर भी फ्लॉप सबित हुए हैं कार्तिक
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अभी तक अपनी छाप नहीं छोड पाए हैं। दिनेश कार्तिक ने अभी तक टोटल दो पारियां खेली हैं जिस में 3.50 की औसत से सिर्फ 7 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका खिलाफ दिनेश कार्तिक ने बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद में 40 के स्ट्राइक रेट से केवल 6 रन बना सके।