IND vs SA: ICC T20 विश्व कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पर्थ सिटी के ऑप्टस स्टेडियम में खेल रही है। जहां प्रति भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन भारतीय टीम को इस्का फ़यदा होता दिख नहीं रहा है। बाल्की दक्षिण अफ्रीका टीम के गेंदबाजों ने अब तक भारतीय टीम के 5 विकेट चटका दिए हैं।
IND vs SA; भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर हुआ धराशाही
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने से जिगर पहले तक बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल और रोहित शर्मा ने जल्दी ही अपना विकेट गवा दिया है।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना विकेट 4.2 ओवर में 15 रन बनाकर गवा दिया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका टीम की तरफ से गेंदबाजी कराते हुए लुंगी एंगिडी ने 4.6 ओवर में केएल राहुल का विकेट हासिल किया। इस दौरान के एल राहुल केवल 9 रन ही अपने खाते में अंकित कर पाए। इसके खराब भारतीय क्रिकेट टीम को जिससे सबसे ज्यादा उम्मिद थी वह केवल 12 रन बना पाया। हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम की दौड़ी मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली की जिन्होने अपना कैच कगिसो रबाडा के हाथों में थामा दिया।
लुंगी एंगिडी ने लिए 4 महत्वपूर्ण विकेट
उसके खराब बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा ने बिना खाता खोले ही अपना विकेट गवा दिया और पवेलियन की ओर लौट गए। उसके बाद भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या कृज पर आए, लेकिन वह भी कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं दीखा पाए और केवल दो रन बनाकर आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए लुंगी एंगिडी ने अब तक 4 विकेट अपने खाते में अंकित किए हैं। अब देखना यह है की भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के गेंदबाजों को कैसे डिफेंड करती है।