IND vs SA: जैसा कि हम सब को पता है की आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का भारतीय क्रिकेट टीम ना तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ रविवार को खेलते हूये देखेंगे। इस मैच में भारतीय टीम 2 मैच के बाद सेमी फाइनल की अपनी राह को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए उतरेगी। भारतीय समय के अनुसर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच 4:30 बजे से शुरू होगा।
दक्षिण अफ्रीका टीम ने एचएएल ही में भारतीय टीम के साथ टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम मैच में अपना आकार बराबर करना जरूर चाहेगी। यह मैच काफ़ी ज्यादा रोमांचक सबित होने वाला है। आईये हम आपको बताते हैं कि आप कैसे देख सकते हैं भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच को फ्री में…..
IND vs SA के बीच मैच यहा खेला जाएगा
ICC T20 विश्व कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पार्थ सिटी में मौजुद 65000 लोगो की क्षमता वाले ऑप्टिमस स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब खेला जाएगा इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका का मैच
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बिच 30 अक्टूबर यानी की रविवार को मैच खेला जाएगा। जो की भारतीय समय के लिए 4:30 बजे से शुरू होगा और टॉस 4:00 बजे होगा।
कैसे देख सकते हैं आप लोग लाइव मैच
भारतीय प्रशंसक इस मैच को स्टार स्पोर्ट के चैनल पर देख सकते हैं। जिस्में हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग-अलग चैनल पर देखने को मिल सकता है। वही आप इस मैच को डीडी स्पोर्ट के नेशनल चैनल पर भी लाइव देख सकते हैं, और दूसरी तरफ जो मोबाइल यूजर है वे डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप के मध्यम से इस मैच को लाइव देख सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वायने पर्नेल, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, रिली रोसो, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।