पाक ने लात मार निकल दिया तो 20 साल बाद पहुंचा जिंबाब्वे, पाकिस्तान को दिखाई औकात, तोड़ दिया गुरुर

T20 वर्ल्ड कप

T20 वर्ल्ड कप का 24 वां मैच पाकिस्तान और जिंबाब्वे के बीच खेला गया. इस मैच में जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबाब्वे की शुरुआत अच्छी हुई, लेकिन 20 ओवर में आठ विकेट पर 130 रन बना पाई. जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सके. इस तरह से उलटफेर का शिकार होकर, पाकिस्तान की टीम 1 रन से यह मुकाबला गंवा बैठी. इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले जिंबाब्वे के स्पिनर सिकंदर रजा को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. सिकंदर रजा भी पाकिस्तान से ही ताल्लुक रखते हैं. रजा का जन्म (24 अप्रैल 1986) को पाकिस्तान के सियालकोट शहर में हुआ था.

T20 वर्ल्ड कप; पाकिस्तान से रहा है नाता

सिकंदर राजा शुरुआती पालन-पोषण पाकिस्तान में हुआ है. बचपन में जब सिकंदर रजा पाकिस्तान में रहते थे, तब उनको क्रिकेट में कुछ खास दिलचस्पी नहीं था. सिकंदर पाकिस्तानी एयरफोर्स में फाइटर पायलट बनकर देश की सेवा करना चाहते थे। राजा ने पाकिस्तान एयरपोर्ट में भर्ती होने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की. एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर भी कर लिया और कई साल पढ़ाई भी की. हालांकि, राजा का फाइनल चयन नहीं हो सका. पढ़ाई के तीसरे साल में उन्हें अनफिट करार दे दिया गया.

आखिर राजा जिंबाब्वे कैसे आए

आई साइड की वजह से सिकंदर राजा का एयरपोर्ट में शामिल होने का सपना टूट गया. साल 2002 में सिकंदर रजा अपनी फैमिली के साथ जिंबाब्वे आकर बस गए. एक सपने के खत्म हो जाने के बाद, राजा ने कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहा और इसके लिए स्कॉटलैंड के ग्लासगो यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हालांकि, रजा इसके बाद एक क्रिकेट क्लब में क्रिकेट खेलने लगे. जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड की नजर रजा के डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार फॉर्म पर पड़ गई. जिसके बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में चुन लिया गया. साल 2013(मई) में सिकंदर रजा ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top