आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला हुआ और भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सारे मुकाबले रोमांचक भरे होते हैं. भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बीच रोहित शर्मा का एक अनोखा वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह भारत के राष्ट्रीय गान के समय काफी इमोशनल होते नजर आए. भारतीय फैन्सो द्वारा यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.वही यदि कहां जाए तो राष्ट्रीय गान का वक्त बेहद ही भावुक करने वाला क्षण होता है. जहां कई बार खिलाड़ी भावुक हो जाते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रोहित शर्मा का वीडियो
Rohit Sharma was so emotional during the time of National Anthem. pic.twitter.com/3vSjMtkGKu
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 23, 2022
इस समय सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें रोहित शर्मा भावुक होते हुए दिखे. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने करने का फैसला किया. जहां इस मुकाबले से पहले जब राष्ट्रीयगान हुआ तो उस वक्त रोहित शर्मा भावुक हो गए. जिसके बाद उन्होंने अपने आपको धीरे-धीरे संभालना और बाद में मुस्कुराने लगे.
T20 विश्व कप: विराट ने दिलाई भारतीय टीम को जीत
पाकिस्तान क्रिकेट टीम द्वारा दिए गए 160 रनो के लक्ष्य का पिछ्हा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत काफ़ी मुश्किल भरी रही। लेकिन आखिरी गेंद में रविचंद्रन अश्विन ने सिंगल लेकर भारतीय टीम को जीत दिलायी। भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाने में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या का अहम योगदान है। विराट कोहली ने 53 गेंद पर 82 रनों की आतिशी नाबाद पारी खेलकर भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई। अपनी पारी के दौरान विराट कोहली ने 4 चौके और 6 छक्के जडे। दुसरी तारफ हार्दिक पांड्या ने 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 2 छक्के और 1 चौके लगाये।