भारत-पाकिस्तान मैच में बने कुल 14 रिकॉर्ड, विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, बाबर आज़म का बन गया मुँह

t20 वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 का याद दिला मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जो कि सत्य साबित हुआ. पाकिस्तान के 2 विकेट शुरु के 3 ओवर में गिर गये थे इसके बाद इफ्तिखार अहमद तथा शान मसूद ने पाकिस्तान के पारी को संभाला।

t20 वर्ल्ड कप के पहले मैच भारत के जीत से बने कुछ रिकॉर्ड

टांस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की ओर से शान मसूद तथापि खा रहा हूं आज के अर्धशतक पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए. जिसके बाद भारतीय टीम ने 4 विकेट से स्रोत है 160 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया.
वह लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बिल्कुल खराब है उनके चार विकेट मात्र 31 रन पर ही गिर गए थे जिसके बाद विराट कोहली के 82 तथा हार्दिक पांड्या के 40 रनों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान पर 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान बने कुछ रिकॉर्ड

1- आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में भारत तथा पाकिस्तान के बीच 14 मुकाबले खेले गए इसमें से 13 भारत में तथा एक पाकिस्तान ने जीता है।

2- इन दोनों टीमों के बीच अभी तक भारत t20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 9 भारत ने तथा 3 पाकिस्तान ने जीता है।

3- विराट कोहली ने आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में अपना 11वां अर्धशतक लगाया।

4- विराट कोहली ने अपने t20 इंटरनेशनल करियर का 34 वां अर्धशतक लगाया है।

5- हार्दिक पांड्या ने आज अपने t20 इंटरनेशनल करियर में 1000 रन पूरा कर लिया है।

6- मोहम्मद रिजवान ने आज इंटरनेशनल करियर में विकेट के पीछे अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं।

7- 113 रनों की साझेदारी विराट कोहली तथा हार्दिक पांड्या के बीच t20 में भारत और पाकिस्तान के लिए किसी भी विकेट के लिए सर्वोच्च पार्टनरशिप है।

8- t20 में भारत की आखिरी गेंद पर जीत
बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2016
VS बांग्लादेश कोलंबो आरपीएस 2018
बनाम वेस्टइंडीज चेन्नई 2018
VS पाकिस्तान मेलबर्न 2022

9- t20 वर्ल्ड कप मैं आखिरी 3 ओवर में हासिल किया गया सर्वोच्च लक्ष्य
48 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान ग्रॉस आईलैंड 2010
48 भारत बनाम पाकिस्तान मेलबर्न 2022
42 वेस्टइंडीज बनाम आस्ट्रेलिया मीरपुर 2014
41 श्रीलंका बनाम भारत ग्रास आईलैंड 2010

10- t20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली बनाम पाकिस्तान
78*(61) कोलंबो (आरपीएस) 2012
36*(32) मीरपुर 2014
55*(37) कोलकाता 2016
57(49) दुबई 2021
82*(53) मेलबर्न 2022

11- t20 वर्ल्ड कप में भारत का पावर प्ले स्कोर बनाम पाकिस्तान
33/3 डरबन 2007
40/2 जोहान्सबर्ग 2007
36/1 कोलंबो (आरपीएस )2012
38/0 मीरपुर 2014
28/3 कोलकाता2016
36/3 दुबई2021
31/3 मेलबर्न 2022

12- विराट कोहली वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं।

13- अर्शदीप सिंह ने वर्ल्ड कप में डेब्यू में अपने पहले गेंद पर बाबर आजम को पवेलियन भेज दिया वैसा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top