T20 वर्ल्ड कप 2022: पाकिस्तान के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा, खुद किया खुलासा

T20 वर्ल्ड कप

ICC T20 वर्ल्ड कप 2019 का सबसे धमाकेदार मुकाबला आज रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला जाने वाला है। यह मैच मेल्विन क्रिकेट स्टेडियम में 8:30 बजे से खेला जाएगा। क्रिकेट प्रशंसकों काफ़ी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं की, भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैच में उतरेगी।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच होने से पहले रोहित शर्मा ने 11 को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है। आईये हम आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा ने अपने बयान में क्या कहा,

T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 को लेकर कहीं ये बात

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल होने से बाहर कर दिए गए हैं। जिस्की वजह से इंडियन टीम के प्लेइंग 11 में काफी बाधा आई है।लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नजर आए हैं। जहां प्रति रोहित ने अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करते हुए कहा की,

“सभी खिलाड़ी मैच के लिए पूरी तरह से फिट है, हम मैच से पहले प्लेइंग-11 तय करेंगे। इस्म सिचुएशन के हिसाब से अगर प्लेइंग 11 बदलनी पड़ी तो हम जरूर बदलेंगे।”

‘हम हर तरह की स्थिति के लिए तैयार हैं’- रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ पिचले आईसीटी टी20 विश्व कप 2021 में टकराई थी तब, पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। आगर ने रिकॉर्ड की माने तो भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा भारी है। कुल मिलाकर चाह मुकाबाला में पाकिस्तान टीम 1 बार जीती है और भारतीय टीम 5 बार।23 अक्टूबर को होने वाले मैच से पहले मौसम अपना अलग अंदाज़ दिखला रही है, जिस पर रोहित शर्मा ने कहा की,

“क्रिकेट फैन्स 40 ओवर का मैच देखने के लिए आते हैं, आगर मौसम की वजह से 5 ओवर का मैच हो जाता है तो खिलाड़ियों के साथ-साथ वाहन पर मौजूद फैन्स भी निराश हो जाते हैं। अब मैच के दौरान मौसम का क्या हाल होगा यह तो भगवान ही जनता है,आगर हमन पुरा ओवर खेलने को मिले तो काफ़ी अच्छा होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top