16 अक्टूबर रविवार से आईसीसी टी20 विश्व कप का आगाज हो रहा है, जोकी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेला जाने वाला है। वर्ल्ड कप की तयारी के लिए पूरी दुनिया की टीम अपने बेस्ट खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया पांच चुकी हैं। और ऑस्ट्रेलिया के ग्राउंड पर पहुचते ही पसीना बहाना शुरू कर दिया है। हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम एक फोटो में एक-दूसरे गले लगते नजर आ रहे हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं क्यों रोहित शर्मा ने बाबर आजम को गले लगाया,
आईसीसी फोटोशूट के दौरान ऐसा हुआ
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल होती नजर आ रही है जिस्में हम सब देख सकते हैं की, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ‘रोहित शर्मा’ और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान ‘बाबर आजम’ एक-दूसरे को खुशी से गले मिलते दिख रहे हैं। दरअसल बात यह है की, 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सभी टीम के कप्तान विरोधी टीम के कप्तान के साथ आईसीसी द्वारा फोटोशूट कर रहे हैं। समुद्र तट भारतीय टीम के कप्तान और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान दोनो एक साथ फोटो शूट करवाते नजर आए, जिसमे वे दोनो एक-दूसरे से गले मिलते दिख रहे हैं।
23 अक्टूबर को भिडेंगी दोनो टीम आमने-सामने
जैसा की हम सब लोग जानते हैं की विश्व कप 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला विश्व कप का मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ 23 अक्टूबर को खेलने वाली है। जिसके लिए दोनो ही टीम जमकर पसीना बहा रही है। पिछले साल हुये आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भारतीय टीम को बुरी तरह से हरा दिया था। लेकिन इस साल भारतीय क्रिकेट टीम इतिहास नहीं दोहराना चाहेगी। अपना बेस्ट देने के लिए पूरी तयारी में जूटी हुई है।
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
T20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: फखर जमान, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी.