16 अक्टूबर से आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 की शुरुआत होने वाली है, जैसे-जैसे यह टूर्नामेंट पास रहा है वैसे-वैसे फैन्स और भी ज्यादा उत्साहित होते जा रहे हैं। वजह यह है की कोई भी टीम किसी भी टीम पर पलट-वार करते हुए देखी जा सकती है। टीम इंडिया अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। भारतीय टीम के पिछले कोच रवि शास्त्री आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में कमेंटेटर की भूमिका में नजर आएंगे। रवि शास्त्री ने कौन सी वे 4 टीमों के बारे में भविष्यवाणी की है आइए जानते हैं इसके बारे में,
रवि शास्त्री ने इन 4 टीमों को बताया सेमी फाइनल का दवेदार
टी20 विश्व कप 2022 से पहले क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ी में अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। इस विषय पर भारतीय क्रिकेट टीम के पिछले कोच रवि शास्त्री ने अपना विचार सामने रखा है। जिस्में शास्त्री ने मजबूत टीम मानते हुए ऑस्ट्रेलिया का नाम लिया है। लेकिन साउथ अफ्रीका टीम ने साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी टीम को नजरंदाज कर दिया है।
रवि शास्त्री ने टी20 विश्व कप 2022 में ऐसी चार टीम का नाम बताया है जो की सेमीफाइनल की दवेदार हो सकती है। रवि शास्त्री ने मुंबई के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के शो के दौर कहा कि,
_”भारतीय टीम, पाकिस्तान टीम, ऑस्ट्रेलिया टीम और इंग्लैंड टीम टी20 विश्व कप 2022 के सेमी फाइनल की दवेदार हैं”
शास्त्री क्या सोचते हैं भारतीय टीम के बारे में…?
रवि शास्त्री की कोचिंग के साथ भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उतरी थी। लेकिन वह टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए बहुत खराब रहा था। शास्त्री भारतीय टीम की कोचिंग करके काफ़ी नाम बनाया है लेकिन एक भी टूर्नामेंट जीता नहीं पाए हैं टीम को। टी20 विश्व कप 2022 में रवि भारतीय टीम के लिए क्या सोचते हैं उन्होनें
उन्होंने आगे कहा-
“भारतीय टीम काफ़ी शानदार फॉर्म में चल रही है, और अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को टी20 सीरीज़ में हराया है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम वार्म अप मैच में काफ़ी कमाल का प्रदर्शन दिखा रही है। भारतीय टीम की तरफ से टी20 विश्व कप में सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या एक बड़ा रोल निभाते हुए हम सब को दिखेंगे। दोनों खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं, और रोहित शर्मा हमेशा बड़े टूर्नामेंट विजेता क्रिकेटर रहते हैं।”