आईसीसी T20 विश्व कप 2022 में बस कुछ ही दिन शेष है, और भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अपना 100% देने की तयारी में लगे हुए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप से पहले वॉर्म अप मैच खेल रही है। अभ्यास मैच के दौरान भारतीय टीम का एक ऐसा खिलाड़ी है जो काफ़ी कमाल दिख रहा है।
नॉन स्टॉप बेस्ट परफॉर्मेंस दे रहा है ये खिलाड़ी
हम भारतीय टीम के एक मध्य क्रम बल्लेबाज की बात कर रहे हैं जिसका नाम सूर्य कुमार यादव है। सूर्य कुमार इस समय काफ़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, वे बैक-टू-बैक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते नज़र आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया पहुचने के बाद वह अपना प्रदर्शन लगातार अच्छा करते जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था, जहां जनसंपर्क भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए। उसके बाद पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 145 रन ही बना पाई और इसके बाद भारतीय टीम ने यह मुकबाला 13 रनों से जीत लिया।
इस मैच के दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए,जिस्में उन्होने 35 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से एक शानदार पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या और 29 रन बनाए। इसके अलावा और सुदीप सिंह और भुवनेश्वर ने दो-दो विकेट पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के झटके। साथ ही चहल ने एक विकेट की कामयाबी हासिल की।
टी20 विश्व कप में निभाएंगे अहम भूमिका
सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और वे कुछ ही गेंद में मैच बदलते का हुनर रखते हैं। उनके भारतीय टीम में होने से टीम को इस साल विश्व कप जितने में काफी मदद मिलने वाली है। सूर्य कुमार यादव ने अपनी टी20 कैरियर में अब तक 34 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें अब तक कुल मिलाकर 1045 रन बना चुके हैं। भारतीय टीम के लिए साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप बहुत खराब रहा था। लेकिन इस बार भारतीय टीम अपना 100% देना चाहती है। भारतीय टीम अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते दिखेगी।