Ind vs Sa: भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मंगलवार 11 अक्टूबर को दिल्ली शहर के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर इंडिया टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और दक्षिण अफ्रीकी टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रण भेजा। बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ज्यादा देर ग्राउंड पर टिक न पाई और केवल 27.1 ओवर में 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
भारतीय गेंदबाज ने खदेड़ कर रख दिया दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ो को
भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन दिया। जिस वजह से साउथ अफ्रीका टीम के बल्लेबाज ज्यादा रन न बना सके और केवल 97 रानो पर ही ऑल आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिया गया 98 रनो के लक्ष्य का पिच करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज कप्तान शिखर धवन 8 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके खराब भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर ,ईशान किशन और संजू सैमसंग ने संभली और भारतीय टीम को जीत दिलायी।
Ind vs Sa: तीसरे वनडे मैच के टॉप 5 गेंदबाज
1. कुलदीप यादव- 4.1 ओवर में केवल 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
2. वाशिंगटन सुंदर- 4 ओवर में केवल 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
3. मोहम्मद सिराज- 5 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट।
4. इमाद फोरटिन- 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किए।
5. लुंगी एनगिडी- 5 ओवर में 21 रन डेकर 1 विकेट हासिल कर पाए।
तीसरे वनडे मैच के टॉप 5 बल्लेबाज
1. शुभमन गिल- 57 बॉल में 49 रन।
2. हेनरिक क्लासेन- 42 गेंद में 34 रन।
3. श्रेयस अय्यर- 23 गेंद में 28 रन।
4. जानेमन मालन- 27 बॉल में 15 रन।
5. मार्को जानसेन- 19 बॉल में 14 रन।