क्रिकेट के खिलाड़ियों द्वारा खेली जा रही लीजेंड लीग 2022 मैं हमें बहुत से लीजेंड खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं जिसमें गौतम गंभीर वाली इंडिया कैपिटल्स ने जीत हासिल की है। हाल ही में हुए यूसुफ पठान तथा मिचेल जॉनसन के बीच हुई बहस जो कि बात हाथापाई तक पहुंच गई थी जिससे लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा वे मिचेल जॉनसन को अपने टीम में बैक करेंगे । और साथ ही शारीरिक हाथापाई को गलत बताया।
रिटायर्ड खिलाड़ियों द्वारा खेली जा रही लीजेंड t 20 क्रिकेट लीग में काफी मनोरंजन देखने को मिला। इस लीग का फाइनल मैच रविवार को इंडिया कैपिटल्स तथा भिलवाड़ा किंग्स के बीच खेली गई जिसमें गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स ने शानदार जीत प्राप्त की। क्वालीफायर मैच के दौरान यूसुफ पठान तथा मिचेल जॉनसन के बीच झड़प हुई। जिसके बाद आयोजको द्वारा मिचेल जॉनसन पर मैच फीस का 50 फ़ीसदी जुर्माना ठोका गया।
मिचेल जॉनसन को चेतावनी और जुर्माना
रविवार को हुए मैच के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन तथा पूर्व भारतीय बल्लेबाज यूसुफ पठान के बहस कर लिया था जिसके बाद मैंच अंपायर इस मामले पर कुछ बोल पाते उससे पहले ही मिचेल जॉनसन युसूफ पठान को धक्का दे दिया। जिसके बाद लीग के आयुक्त रवि शास्त्री की अध्यक्षता वाली अनुशासन समिति ने मिचेल जॉनसन को इसके बाद तुरंत चेतावनी देते हुए उन पर जुर्माना लगा दिया।
यूसुफ पठान ने की थी महिला अंपायर से बदतमीजी?
इस बहस की शुरुआत तब हुई जब ओवर की तीसरी गेंद पर महिला अंपायर किम काटन द्वारा वाइड नहीं दिया जाने के बाद यूशुप पठान ने गुस्से में महिला अंपायर कोर्टन को स्लेज कर अपसब्द बोले दिया । जो कि मिचेल जान से बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने यूशुप पठान को स्लेज कर अपशब्द बोले जिसे दोनों के बीच बाल झड़ गए जो की हाथापाई तक आ गई थी लेकिन दोनों टीम के खिलाड़ियों तथा महिला अंपायर ने मिलकर दोनों का बीच बचाव किया।