IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 से बाहर हुए विराट कोहली, इस खिलाड़ी की खुली किस्मत

IND vs SA

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाने वाला है। सुनने में यह खबर आई है की तीसरे मैच के लिए टीम में कुछ बदलाव के गए हैं।

IND vs SA: विराट नहीं खेलेंगे तीसरा टी20 मैच

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को इंदौर में होने वाले 4 अक्टूबर को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के तीसरे मैच में आराम दिया गया है।इतना ही नहीं विराट केएल राहुल को भी आराम दिया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच तीसरे मैच में विराट कोहली और केएल राहुल की जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में दि जा सकति है। जिस्की वजह से उन खिलाड़ियों को भी अपना परफॉर्मेंस दिखाने का मौका मिल सकता है। इस समय विराट कोहली काफी अच्छी फॉर्म में हैं। विराट कोहली के आराम करने की वजह से श्रेयस अय्यर को टीम में जगहा मिल गई है और उनका तीसरा टी20 मैच खेलना तय माना जा रहा है।

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका खिलाफ दूसरे मैच में केवल 28 गेंदो में शानदार 49 रनों की पारी खेली थी और वे समय काफ़ी अच्छे फॉर्म में हैं। केएल राहुल इस समय काफी अच्छे फॉर्म में देखे जा सकते हैं। उन्होने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच में अर्धशतक लगाया था और दसरे मैच में उन्होने फिर से अर्धशतक लगाया।

टीम में मोहम्मद सिराज को मिल सकती है जगह

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के तीसरे मैच के लिए 11 में कुछ बदलाव हो सकता है। बुमराह के चोटिल हो जाने के बाद मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है आखिरी मैच में उन्हें खिलाया जा सकता है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज के पहले दो मैच में रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला है, हो सकता है तीसरा मैच में युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए। पहला मैच में दक्षिण अफ्रीका खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में सिरफ 8 ही रन दिए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अश्विन ने 4 ओवर में 37 रन दिए।

दीपक चाहर भी काफी अच्छे फॉर्म में दिखें। दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 मैच में उन्होने 4 ओवर में 24 और देकर 2 विकेट लिए और दूसरा टी20 मैच में 4 ओवर में सिर्फ 24 रन ही दिए। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से बढत में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top