IND VS SA: कल गुवाहाटी के मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला काफी रोमांचक साबित हुआ। इस मुकाबले में दोनों टीम के बल्लेबाज कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। पहले मुकाबले में टीम इंडिया आठ विकेट से जीती थी। वहीं दूसरे मुकाबले में 16 रनों से। वर्तमान समय में टीम इंडिया 2-0 से आगे है। दूसरे सीरीज में मैन ऑफ द मैच लोकेश राहुल को मिलता है। जिससे फैंस सहित लोकेश राहुल भी हैरान रह जाते हैं। जबकि यह किताब सूर्यकुमार यादव का मिलना चाहिए।
IND VS SA: क्रिकेट को सलामी बल्लेबाजी के रूप में समझना जरूरी है : केएल राहुल
केएल राहुल ने प्लेयर ऑफ द मैच जीता और बताया कि पिच को सलामी बल्लेबाज को समझना बहुत जरूरी है। केएल राहुल प्रेजेंटेशन में कहते हैं कि,
“पहले दो मैचों में दो विपरीत पारियों को खेलने पर संतोषजनक महसूस कर रहा हूँ। एक सलामी बल्लेबाज के रूप में यह समझना महत्वपूर्ण है कि एक दिन में क्या आवश्यक है और इसे अपना सर्वश्रेष्ठ दें। यह वह मानसिकता है, जिसमें मैंने हमेशा खेला है और आगे भी खेलता रहूंगा। विभिन्न परिस्थितियों में खुद को परखने के लिए संतुष्ट हूँ”।
मुझे नहीं सूर्या को मिलना चाहिए था, मैन ऑफ द मैच का खिताब : केएल राहुल
कल के मुकाबले में राहुल ने भी कमाल की बल्लेबाजी की लेकिन सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों में गर्दा उड़ा दिया। लेकिन सूर्यकुमार यादव के स्थान पर राहुल को चुने जाने पर। लोकेश राहुल अपने दो शब्द प्रकट करते हुए कहते हैं कि,
“ईमानदारी से कहूं तो पहले दो ओवर के बाद मेरे और रोहित के बीच बातचीत यह थी कि पिच पकड़ में आ रही थी। हमने सोचा था कि 180-185 अच्छा लक्ष्य होगा। लेकिन खेल ने हमें चौंका दिया। मैं हैरान हूं कि मुझे मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिल रहा है, सूर्या को मिलना चाहिए था। उसने खेल बदल दिया। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के बाद मैंने महसूस किया कि यह मुश्किल है”।
आगे खिलाड़ी ने कहा कि
“दिनेश कार्तिक को हमेशा बहुत अधिक गेंदों का सामना नहीं करना पड़ता है, और वह असाधारण थे, और सूर्या और विराट भी थे। पहली गेंद पर बैक फुट पंच ने मुझे सेट किया। जब मैं विकेट के दोनों तरफ खेलता हूं तो मुझे पता होता है कि मेरा संतुलन अच्छा है। यह बताता है कि मेरा सिर स्थिर है। भारत में हमेशा भीड़ उमड़ती है। पूरे स्टेडियम में क्रिकेट खेले हुए काफी समय हो गया है। देखने के लिए अभूतपूर्व”।