भारतीय टीम के बल्लेबाज और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भारत के लिए एक अहम भूमिका निभाते नज़र आते हैं। दिनेश कार्तिक विकेटकीपिंग के दौरान बाकी खिलाड़ियों से अलग हेलमेट पहनकर विकेटकीपिंग करते हुए नजर आते हैं। यह विकेट कीपिंग के साथ-साथ मैच को फिनिश करने में भी माहिर है लेकिन वर्तमान समय में दिनेश के हेलमेट को लेकर काफी चर्चा हो रही है तथा फैंस के भी मन में यह शंका बना हुआ है। विकेटकीपिंग के दौरान जो हेलमेट कार्तिक प्रयोग करते हैं उसे बेसबॉल वाले मैच में देखा जाता है। जानिए क्या है दिनेश के इस तरह के हेलमेट के इस्तेमाल के पीछे का कारण….
इस कारण से अलग हेलमेट प्रयोग करते हैं दिनेश कार्तिक
भारतीय टीम के विस्फोटक से फिनिशर दिनेश को आईपीएल ऑल टीम इंडिया में खेलते हुए अलग-अलग हेलमेट का प्रयोग करते हुए देखा गया है। इस तरह के हेलमेट का प्रयोग मुख्यता बेसबॉल या फिर अमेरिकी फुटबॉल में किया जाता है। हेलमेट का साइज छोटा होता है। देखने में ये हेलमेट अलग शेप में भी होते हैं। दिनेश कार्तिक भारतीय टीम और आईपीएल के अन्य़ खिलाड़ियों से अलग हेलमेट की इस्तेमाल करते हैं।
जानिए क्या है इसके पीछे का कारण
वर्तमान समय में जो हेलमेट दिनेश कार्तिक प्रयोग करते हैं वह बाकी हेलमेट से छोटा तथा गोल होता है। छोटा होने के कारण यह हेलमेट उतना भारी भी नहीं होता है। और आसानी से सिर के ऊपर बैठ जाता है। हेलमेट के पीछे छेद भी रहता है जिससे हवा आता जाता रहता है। दिनेश को यह हेलमेट प्रयोग करने में आरामदायक महसूस होता है। इसलिए इस हेलमेट का प्रयोग करते हैं। और यह पूरी तरह से सिर पर कंफर्टेबल रहता है।