भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच चल रहे 3 मैचों की सीरीज का आखिरी और फाइनल मैच रविवर को हैदराबाद में खेला गया। जिसे टीम इंडिया ने 2-1 से जीता। पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया वापसी करते हुए आखिर के दोनो मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। हार्दिक पांड्या ने आखिरी मैच में जीत का चौका लगा कर 6 विकेट से भारतीय टीम को जीत दिलाई। जिसके खराब विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने एक अलग स्टाइल से जीत का जश्न मनाया।
रोहित और विराट ने अलग स्टाइल में मनाया जश्न
Winning moment 🥳#RohitSharma𓃵 #viratkohli#INDvAUS pic.twitter.com/olyaeRkQ4O
— crickaddict45 (@crickaddict45) September 25, 2022
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चाह विकेट से जीत दर्ज की। जीत से सिर्फ तीन गेंद पहले आउट हुए विराट कोहली जब अपनी हाफ सेंचुरी पारी खेलकर पवेलियन पाहुचे,तब सबी ने ताली बजाकर उनकी तारिफ की।जिस्के खराब कोहली और कप्तान रोहित शर्मा सीढ़ीयो पर बैठाकर मैच देखने लगे। अपनी पारी का इंतजार करते हुए हर्षल पटेल भी वहा दीखे। लेकिन 19.5 ओवर में भारतीय टीम ने अपनी जीत दर्ज की। हार्दिक पांड्या ने अपने विनिंग शॉट से भारतीय टीम को जीत हासिल की।
जिसे देख कर विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा खुशी से उछलने लगे। दोनो ही खिलाड़ी एक दसरे को एक अलग धंग से बधाई देते नजर आए। दोंन ही खिलाड़ी ने एक दसरे को थपथपाया। जिसके बाद अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है।
कोहली ने मारी 50
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी और अंतिम सीरीज के मैच में विराट कोहली ने 48 गेंदों में 131 के स्ट्राइक रेट से 63 रन की पारी खेली। जिस्में इनहोने तीन चौके और चार छक्के भी लगाएं। विराट कोहली इस मैच में काफी लंबे वक्त के बाद अच्छे फॉर्म में नजर आए। भारतीय टीम ने 6 विकेट से फाइनल मैच में जीत हासिल की।और इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।