ind vs aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 अथवा निर्णायक मैच खेला जाएगा। पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 6 विकेट से विजय प्राप्त की थी। वही पहले सीरीज में आस्ट्रेलिया चार विकेट से जीत हासिल की थी। 3 टी20 सीरीज में दोनों टीम 1-1 मुकाबले जीत चुके हैं। और इसका फाइनल मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। फाइनल सीरीज में एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार को मौका मिला है। अब यह देखना है कि इस मुकाबले में इनका परफॉर्मेंस कैसा रहता है। पिछले मुकाबले में इनके स्थान पर उमेश यादव को टीम में जगह मिला था।
ind vs aus: क्या बारिश डालेगी खेल में बाधा
वर्तमान समय में भारत के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हो रही है। और हैदराबाद में भी बारिश होने की खतरा जताई जा रही हैं। हालांकि, बारिश की संभावना कम दिख रही है, ये अच्छी बात है कि तापमान करीब 30 डिग्री के आसपास रहेगा। दिन में आद्रर्ता 60 प्रतिशत रहेगी। वहीं, 4-5 किमी की रफ्तार से धीमी-धीमी हवा बहेगी।
मैच के दौरान यानी करीब 7.00 बजे आकड़ें कुछ बदलते हुए दिखाई देंगे। शाम को भी आकाश बादलों से घिरा हुआ दिखाई दे गा, लेकिन बारिश की संभावना कम रहेगी। उस वक़्त तापमान घटकर करीब 25-27 डिग्री हो जाएगा और आद्रर्ता करीब 80 प्रतिशत हो जाएगी। हवा की रफ्तार भी घट जाएगी। ऐसे में अगर बारिश नहीं तो ये उमस भरी गर्मी खिलाड़ियों के खेल में बाधा ज़रूर बन सकती है।
दोनों टीमों की स्क्वाड-
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): आरोन फिंच (c), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड (w), डेनियल सैम्स, पैट कमिंस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड