तीन मैचों की होने वाली इस श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच के बाद अब दोनो ही टीम 1-1 से बराबर है। एरोन फिंच कि कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया मैच हारी है। इस सीरीज का आखिरी मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। बारिश की वजह से मैदान गिला होने के कारन टॉस में 2 घंटे 45 मिनट की देर हो गई। जिसके कारन मैच को 8-8 ओवर का कर दिया गया। पावरप्ले को केवल दो ओवर का रखा गया और एक गेंदबाज को केवल गेंदबाजी करने के लिए दो ओवर हि मिले।
आखिरी ओवर तक चला ये मैच
मैच में टीम इंडिया ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 90 रन बनाए, 5 विकेट के नुक्सन पर। केवल 20 गेंदों में मैथ्यू वेड ने 43 रानो की आतिशी पारी खेली। दुसरी ओर एरन फिंच ने 15 गेंदों में कुल 31 रन बनाए।
भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल ने दो विकेट अपने नाम कीये। और फिर 7.2 ओवर में इंडिया ने चार विकेट हासिल कर लिया। भारतीय टीम से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने केवल 20 गेंदों में 46 रनों की शानदार पारी खेली। इस बीच रोहित शर्मा ने चार चौके और चार छक्के भी लगाए। दुसरी ओर दिनेश कार्तिक ने बल्लेबाजी करते हुए एक छक्का और एक चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिया गया गये लक्ष्य को पूरा कर लिया। दिनेश कार्तिक ने केवल दो गेंदें में 10 रन बना डाले।विराट कोहली ने 11 रन बनाए और सूर्य कुमार यादव अपना खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ एडम जम्पा ने तीन विकेट अपने नाम कीये।
भारत से हारने के बाद मायूस दिखे कप्तान एरोन फिंच
इस सीरीज का पहला मैच जितने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दसरा मैच अपने हाथों से गवा दिया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने मैच के बाद यह बताया की मैच में टर्निंग प्वाइंट की वजह रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और अक्षर पटेल की गेंदबाजी थी।
उन्होंने ये कहा कि
“रोहित शर्मा ने मैच में काफ़ी शानदार प्रदर्शन देखाया है और अक्षर पटेल के 2 ओवर की बॉलिंग ने मैच में काफ़ी असर डाला है। हमारे टीम के एडम जम्पा ने काफी अच्छा प्रदर्शन देखा है।””