पूरी इंग्लैंड टीम पर अकेले भारी पड़ी हरमनप्रीत कौर, खेली अद्भुत शतकीय पारी- देखें हाईलाइट

हरमनप्रीत कौर

इंग्लैंड के खिलाफ पर खेलते हैं हरमनप्रीत कौर ने की शानदार बल्लेबाजी। इस पारी मे उन्होंने 111 गेंदों पर 143 रनों की नाबात पारी खेली इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 18 चौके भी लगायें। जिसकी मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 333 रन का लक्ष्य रखा।

दसरे वनडे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 333 रन बनाए और इसमे अरमानप्रीत कौर के नाबाद 143 रन का काफ़ी बड़ा योगदान है। हरलीन देओल ने भी अपने टीम के लिए शानदार पारी खेली जिसमें उन्होने 58 रन बनाए। स्टार्टिंग में भारत ने केवल 99 रनो में तीन विकेट गवा दिए, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम का स्कोर 333 तक पहुंचा, इस कौर ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जम के कुटाई की।

इंग्लैंड के खिलाफ हरमनप्रीत कौर ने बनाये 111 गेंदों पर 143 रन

इंग्लैंड के खिलाफ़ शानदार पारी खेलते हुये हरमनप्रीत कौर ने केवल 111 गेंद पर 143 रनों की शानदार परी खेली, इस बीच उन्होंने
4 छक्के और 18 चौके भी लगाएंगे। इनमे से 96 रन उन्होंने तो केवल चौको और छक्कों की बदौलत बना डाले , इस टाइम उनका स्ट्राइक रेट 128.83 का रहा। उन्होंने अपनी सेंचुरी 100 गेंदों मे पुरी की और फिर अगले 11 बॉल्स पर उन्होने 43 रन बनाये वनडे सीरीज में यह उनका पांचवां शतक है।

हरमनप्रीत कौर ने 2022 एक दिवसीय क्रिकेट में काफ़ी गजब का प्रदर्शन देखाया है।कुल मिलाकर उन्होन अब तक 15 पारियों में 62.5 की औसत से 750 रन बनाए हैं, जिनमें उनके दो शतक और पंच अर्धशतक शामिल हैं। अब तक इस साल का उनका वनडे में बेस्ट स्कोर 143 रनों का है।

भारत के लिए वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने में कौर नंबर दो पर

अब तक भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मिताली राज का नाम नंबर एक पर है, और हरमनप्रीत कौर का नाम नंबर दो पर। वन डे क्रिकेट में मिताली राज ने भारत के लिए 78005 रन बनाए हैं जबकी कौर ने अब तक केवल 3318 रन बनाए हैं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टॉप 5 बल्लेबाज

1. मिताली राज- 7805 रन

2. हरमनप्रीत कौर- 3318 रन

3. स्मृति मंधाना- 3023 रन

4. अंजुम चोपड़ा- 2856 रन

5 पूनम राउत- 2299 रन

एक दिवसीय मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टॉप 5 बल्लेबाज

1. दीप्ति शर्मा- 188 रन

2. हरमनप्रीत कौर- 171 रन

3. हरमनप्रीत कौर- 143 रन

4. जया शर्मा- 138 रन

5. स्मृति मंधाना- 135 रन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top