युसूफ पठान-इरफान पठान के जबरदस्त बैटिंग ने दिखाई इंडिया महाराजा की पावर, 10 गेंद में दिलाई जीत- वीडियो

युसूफ पठान

इंडिया महाराज और वर्ल्ड जायंट्स के बिच यह मुकबाला आजादी के 75 वर्ष होने के बाद खेला गया, यह मुक़ाबला बहुत दिलचस्प सबित हुआ है। टीम इंडिया के अनुभव खिलाड़ी परी में बहुत शानदार शॉट खेलते हैं। ऐसे देख कर विरोधी टीम दंग रह गई। इस मैच के दौरन इंडिया महाराजा को युसूफ पठान की शानदार पारी की बदौलत जीत हासिल हुई।

युसूफ पठान ने खेली शानदार पारी

इस परी की शुरुआत वर्ल्ड जायंट्स ने की।वर्ल्ड जायंट्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। लक्ष्य को पूरा करने के लिए भारत इंडिया महाराजा के बल्लेबाज़ मैदान पर उतरे। हलांकि इंडिया महाराजा की बल्लेबाजी शुरुआत में अच्छी साबित नहीं हुई लेकिन फिर भी पारी खतम होने के 8 गेंद पहले ही लक्ष्य को प्रप्त कर लिया, और इस मुकबले में 6 विकेट से जीत हासिल की है। मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब पंकज को दिया गया। युसूफ पठान ने काफी शानदार पारी खेली।

टॉस जीत कर वर्ल्ड जायंट्स ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।केविन ओ’ब्रायन और हैमिल्टन मस्कदजा ने एक विकेट के नुक्सान पर 50 रन बनाए। जिसमें केवल मस्कदजा ने 15 गेंदों में 18 रन बनाए। वही दुसरी तरफ केविन ओबरायन ने 31 गेंदों में 52 रन की तुफानी परी खेली। उसके बाद दिनेश रामदीन ने तुफानी बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में 42 रन बनाए। कैलिस ने 12 और थिसारा परेरा 16 रन बनाकर पवेलियन को चल दिए। इन खिलाड़ियों की मदद से वर्ल्ड जायंट्स ने 170 रणों का लक्ष्य इंडियन महाराजा के सामने रखा।

हलांकि इंडियन महाराजा टीम की बल्लेबाजी शुरुआत में खराब दिखी।टीम के सलामी बलेबाज पार्थिव पटेल ने 18 रन और वीरेंद्र सहवाग ने केवल चार रन बनाकर पवेलियन की ओर प्रस्थान किया।जिसके बाद आए तन्मय श्रीवतस्तव ने बहरीन पारी खेली। केवल 39 गेंदें में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए।

इस बीच यूसुफ पठान का स्ट्राइक रेट 142 का था। इनहोन इस मैच के दोरान केवल 35 गेंदें में 50 रन की तबदौड़ बलबाजी की जिस्में पंच चौके और दो छक्के शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top