IND vs AUS: भारत को चुननी होगी तगड़ी प्लेइंग XI नहीं ये 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अकेले पूरी टीम पर पड़ेंगे भारी

IND vs AUS

20 सितंबर 2022 से मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम में होने वाले (IND vs AUS) टी20 सीरीज में भारत ऑस्ट्रेलिया की मेजबनी करते हुए उतरेगा जिसमे –

पहला मैच 20 सितंबर 2022 मंगलवार को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में होगा।

दूसरा मैच 23 सितंबर शुक्रवार को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में होगा और

तीसरा मैच 25 सितंबर रविवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में होगा

अगले ही माहिन ऑस्ट्रेलिया मे होने वाले टी20 विश्व कप सीरीज की तैयारियो को देखते हुए सीरीज को काफी महानवपूर्ण बताया जा रहा है।

IND vs AUS के मैच में ये खिलाड़ी हैं भारत के लिए खतरा

इस सीरीज को टीम इंडिया के लिए बहुत महानवपूर्ण बताया जा रहा है,जहां पर भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे और वही दुसरी तारफ ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी एरोन फिंच को दी गई है। भारतीय टीम को इन 5 खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा –

1. ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के एक शानदार बलेबाज़ और साथ में गेंदबाज़ भी हैं। उनका ऑस्ट्रेलिया हाय टीम में होना टीम को बहुत मजबूती प्रदान करता है और विरोधी टीम के लिए परेशानी। मैक्सवेल को रोकाना भारत के लिए बहुत जरूरी है अगर ऑस्ट्रेलिया को हराना है तो।

मैक्सवेल ने टी20 इंटरनेशनल में 87 मैच खेले हैं, जिस्में उन्होने30.56 की औसत से 2017 रन बना चुके हैं जिसमें उनके तीन शतक भी शामिल हैं, साथ ही मैं उन्होन 36 विकेट भी हसील की है।

2. स्टीव स्मिथ

भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के अनुभवि स्टीव स्मिथ बड़ी चुनौति रहेंगे। भारत के लिए उनका विकेट जल्दी लेना कफी लाभदायक हो सकता है क्योंकि स्टीव स्मिथ अपने लंबी पर खेलने के लिए जाने जाते हैं।अब तक स्टीव स्मिथ ने 57 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होन 26.51 की उसत से 928 रन बनाए हैं।

3.पैट कमिंस

कमिंस ऑस्ट्रेलिया के खतरेनाक प्लेयर्स में से एक है, जिन्हें रोकाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है भारत के लिए। कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट मैच टीम और और वे तीन प्रारूप खेलते हैं अपने टीम के लिए , वह अपनी लाइन और तेज गति के लिए जाने जाते हैं,पैट कमिंस ने अब तक 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 44 विकेट अपने नाम किए हैं।

4. टीम डेविड

डेविड ऑस्ट्रेलिया के एक तूफ़ानी बल्लेबाज़ है, काटने कुछ समय में उन्होन घरेलू क्रिकेट में अपना धमाल मचाया है और मध्य क्रम में खेलते हुए सभी गेंदबाज़ों के नाक में दम किया है, इस बार वे ऑस्ट्रेलियाई टीम में नजर आ सकते हैं।

भारतीय टीम के गेंदबाजों को यह अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से परशान कर सकता है,टीम डेविड ने अब तक14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होन 158 से ज्यादा स्ट्राइक से 558 रन बने हैं एवम पंच बिकते भी अपने नाम कर रखी हैं।

5. एडम ज़म्पा

आदम जम्पा ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े लेग स्पिनर जाने जाते हैं, और वह भारतीय पिचों पर बे काफ़ी असरदार दिखने वाले हैं क्योंकि कहां जाता है की भारत पर स्पिनरों का बोलबाला रहता है। ऐसे में यह स्पिनर ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत जरुरी सबित होने वाले हैं जिससे भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजो को सावधान रहना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top