बीते रविवार को खेले गए भारत और पाकिस्तान के मैच में विराट कोहली ने टीम इंडिया का बैटिंग पक्ष मजबूत रखा हुआ था। पाकिस्तान के खिलाफ 60 रनों की पारी खेली और इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्के भी लगाए। यह पहला अर्धशतक नहीं था विराट के बल्ले से, उन्होंने हांगकांग के खिलाफ भी एशिया कप 2022 में अपना पहला अर्धशतक लगाया और दूसरा अर्धशतक पाकिस्तान के खिलाफ। काफी सालों से फॉर्म से बाहर चल रहे विराट कोहली एशिया कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
पाकिस्तान के खिलाफ तो विराट कोहली ने बेमिसाल पारी खेली और काफी कॉंफिडेंट भी दिखे फिर भी 5 विकेट से इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। मैच खत्म होने के बाद कोहली काफी निराश नजर आते हैं और अच्छी पारी खेलने के बावजूद भी हार का सामना करना बेशक किसी के लिए भी बेकार की बात है। वैसे इस मैच में तो ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया जीत जाएगी लेकिन लास्ट ओवर में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
विराट कोहली ने दुखी मन से कह दी ये बात
मैच खत्म होने के बाद कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब देते नज़र आये। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इनके परफॉर्मेंस और टीम के खराब परफॉर्मेंस के बारे में चर्चाएं होने लगी। इन्होंने सवालों का काफी सही सही जवाब दिया और बड़े-बड़े दिग्गजों के नाम लेकर उनका उदाहरण भी पेश किया। धोनी का सवाल पूछे जाने पर विराट कोहली ने धोनी और अपने सम्बन्ध को लेकर कहा, “मैं आपको एक चीज बता सकता हूं कि जब मैंने टेस्ट कैप्टंसी छोड़ दी तो मेरे पास सिर्फ एक शख्स का ही मैसेज आया और उनका नाम है महेंद्र सिंह धोनी, बहुत लोगों के पास मेरा नंबर है मतलब बहुत लोग सीख देते हैं क्या करना चाहिए और क्या नहीं, लेकिन कुछ बोलते नहीं लेकिन धोनी का मैसेज मेरे पास आया और उन्हीं ने मुझे समझाया।
आगे विराट ने कहा
“एक रिस्पेक्ट, एक कनेक्शन होता है किसी के साथ, ये कनेक्शन जेनुअन होता है तो ये इस तरीके से दिखता है, क्योंकि दोनों तरफ सिक्योरिटी होती है। उनको मुझसे कुछ नहीं चाहिए और न मुझे उनसे कुछ चाहिए। ना मैं उनसे कभी इनसिक्योर था और ना वो मुझसे कभी इनसिक्योर।”