एशिया कप: हार का बदला लेने के लिए बेताब है पाकिस्तान, इस दिन फिर भिड़ेंगे दोनों धुरंदर, जानिए कब है मैच

एशिया कप

एशिया कप में भारत का पहला मैच तो काफी शानदार बीता। पहले ही मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीत का बिगुल बजाया। पाकिस्तान ने भारत को केवल 148 रनों का लक्ष्य दिया जिसे पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 2 गेंद रहते हुए पाकिस्तान को धूल चटा दी। मैच जीतने के साथ टीम इंडिया ग्रुप ए में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच यह एक अंतिम मुकाबला नहीं है। सप्ताह भर के अंदर एक बार फिर से दोनों दुश्मन देश एक बार फिर आमने सामने मैदान में दिखाई दे सकते हैं। भारत को एक बार फिर मौका मिलेगा पाकिस्तान को बुरी तरीके से हराने का वही दूसरी ओर पाकिस्तान टीम अपने इस हार का बदला चुकाने के लिए पूरी तैयारी में लग गई है।

भारत और पाकिस्तान की होगी भिड़ंत

आपको बता दें ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टीम है। ग्रुप ए और बी दोनों की टॉप 2 टीमें सुपर 4 में एंट्री करेगी और सुपर 4 के मुकाबले 3 सितंबर से खेले जाएंगे। 4 सितंबर यानी अगले रविवार को ग्रुप ए की टॉप 2 टीमें फिर आमने सामने होगी। इस बात की पूरी संभावना है कि भारत और पाकिस्तान की ही टीम आमने हो सकती है। एक बार फिर आमने सामने दोनों टीमें उस परिस्थिति में हो सकती है जब दोनों टीमें अपने अगले मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग को हरा दें. अगर हॉन्ग कॉन्ग अपने दोनों में से एक भी मुकाबला जीत जाता है तो ऐसे में टॉप 2 में से एक टीम के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी।  मामला नेट रनरेट तक पहुंच जाएगा हालांकि भारत मजबूत स्थिति में है. भारत का नेट रन रेट इस समय 0.175 है, जबकि पाकिस्तान का नेट रनरेट -0.175 है.

एशिया कप मे मुक़ाबला 4 सितंबर को लगभग तय

तारीख   ,    मुकाबला   ,   जगह

4 सितंबर ए 1 बनाम ए 2 दुबई
6 सितंबर ए 1 बनाम बी 1 दुबई
7 सितंबर ए 2 बनाम बी 2 दुबई
8 सितंबर ए 1 बनाम बी 2 दुबई
9 सितंबर बी 1 बनाम ए 2 दुबई
11 सितंबर फाइनल दुबई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top