एशिया कप का आगाज होने ही वाला है और एशिया कप को होने में जो बस कुछ ही क्षणों का समय शेष है। भारत और पाकिस्तान के मैच होने में तो कुछ ही समय का वक्त बचा है लेकिन फिर भी बीसीसीआई और पाकिस्तान दोनों ही अपने-अपने टीमों में फिर बदलाव करने में जुटे हुए हैं और सभी यही चाहते हैं कि इंडिया की भी सबसे बेस्ट प्लेइंग इलेवन पाकिस्तान के सामने उतरे और पाकिस्तान को धूल चटा दे।
सभी अपने अनुमान लगा रहे हैं कि किस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में रखा जाएगा लेकिन बीसीसीआई ने आज ही के दिन अपने ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया के प्रैक्टिस की तस्वीरें शेयर की है और बीसीसीआई ने जानबूझकर केवल 11 खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की है जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बीसीसीआई जानबूझकर ऐसा कर रही हो और उसका इशारा इसी तरफ है कि यही 11 खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन होंगे। वैसे आइए हम आपको बताते हैं कि बीसीसीआई ने किन की फोटो शेयर किया है।
टॉप ऑर्डर में होंगे एशिया कप के लिए यह बल्लेबाज
#TeamIndia train, our cameras go click-click 📸 📸#AsiaCup2022 | #AsiaCup pic.twitter.com/WLGjcSFv4N
— BCCI (@BCCI) August 26, 2022
सबसे पहले की तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बीसीसीआई ने केएल राहुल और टीम के कप्तान रोहित शर्मा की तस्वीर शेयर की है। बीसीसीआई द्वारा फोटो शेयर करने का यही मतलब है रोहित और राहुल ही ओपनिंग करते नजर आएंगे।
इसके बाद है जो तस्वीरें शेयर की है उसमें विराट कोहली नजर आ रहे हैं और विराट कोहली तीसरे नंबर पर अपना गेम दिखाते नजर आएंगे। उसके बाद सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत की फोटो देखने को मिल रही है इसका मतलब है कि सूर्यकुमार यादव हमें चार नंबर के बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे और विकेटकीपर शब्द पांचवें नंबर पर दिखाई दे सकते हैं।
मिडिल आर्डर में होंगे यह सारे खिलाड़ी
— BCCI (@BCCI) August 26, 2022
टॉप ऑर्डर के बाद है मिडिल ऑर्डर में बीसीसीआई ने सबसे पहले हार्दिक पांड्या की तस्वीर शेयर की है जिससे यह साफ है कि हार्दिक पांड्या छठ में नंबर पर दिखाई देंगे। इसके बाद उन्होंने दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल करने के लिए उनकी तस्वीर शेयर की है।
गेंदबाजी रहेगी कुछ ऐसी
— BCCI (@BCCI) August 26, 2022
गेंदबाजी की बात करे तो तस्वीरें में सबसे पहले भुवनेश्वर कुमार, उसके बाद युजवेंद्र चहल दिखाई दे रहे है इसका मतलब ये भी भी टीम का हिस्सा रहेंगे। वही तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंहऔर आवेश खान भी तस्वीरों में दिख रही हैं।
बीसीसीआई द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों के अनुसार एशिया कप के लिए प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्याकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।