आईसीसी ने 3 अक्टूबर को अगले साल होने वाले टी20 महिला विश्व कप के लिए शेड्यूल निर्धारित कर दी है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को अफ्रीका के क्रिकेट ग्राउंड पर खेलती देखि जाएगी। महिला टी20 विश्व कप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया जाएगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बिच 12 फरवरी को यह मुकबला अफ्रीका के कैपटाउन में खेला जाएगा। आईसीसी के शेड्यूल के अनुसार टी20 महिला विश्व कप 2023 का पहला मैच 10 फरवरी को खेला जाएगा और इस्का फाइनल मैच 26 फरवरी को खेला जाएगा।
भारत-पाकिस्तान के बिच 12 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा पहला मुकाबला
2023 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी 20 महिला विश्व कप में 10 टीम भाग लेने वाली है।जिन्के नाम है-ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, और वेस्टइंडीज के अलावा बांग्लादेश और आयरलैंड शामिल है। इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 23 मैच खेले जाएंगे। जिस्का आखिरी मैच 26 फरवरी को खेला जाएगा। इस विश्व कप में भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और आयरलैंड को ग्रुप-B में रखा गया है। वही दुसरी ओर 5 बार की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड ,दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ ग्रुप-A में रखा गया है। दोनों ही ग्रुप हर टीम से चार-चार मैच खेलेगी और दोनों ग्रुप में जो टॉप 2 टीम होगी वह सेमी फाइनल के लिए क्वालिफाई की जाएगी।
इस समय दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज भी थी मौजूद
इस समय पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और बल्लेबाज और आईसीसी की राजदूत मिताली राज भी मौजूद थी। आईसीसी ने शेड्यूल की घोषना करके महिला टी20 वर्ल्ड कप के एक कदम और नजदीक ले आए हैं। मैं भाग्यशाली और बहुत खुश हूं कि मुझे भारतीय टीम तरफ से टूर्नामेंट मे भाग लेने का मौका मिला था।
आईसीसी ने कुछ इस तरह सेट किया है महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल
तारिख – मैच – जगह
10 फरवरी दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका केप टाउन
11 फरवरी वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड पार्ल
12 फरवरी भारत बनाम पाकिस्तान केप टाउन
12 फरवरी बांग्लादेश बनाम श्रीलंका केप टाउन
13 फरवरी आयरलैंड बनाम इंग्लैंड पार्ल
14 फरवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश गकेबेरा
15 फरवरी वेस्टइंडीज बनाम भारत केप टाउन
15 फरवरी पाकिस्तान बनाम आयरलैंड केप टाउन
16 फरवरी श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया गकेबेरा
17 फरवरी न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश केप टाउन
17 फरवरी वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड केप टाउन
18 फरवरी इंग्लैंड बनाम भारत गकेबेरा
18 फरवरी दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया गकेबेरा
19 फरवरी पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज पार्ल
19 फरवरी न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका पार्ल
20 फरवरी आयरलैंड बनाम भारत गकेबेरा
21 फरवरी इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान केप टाउन
21 फरवरी दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश केप टाउन
23 फरवरी सेमीफाइनल-1 केप टाउन
24 फरवरी रिजर्व डे केप टाउन
24 फरवरी सेमीफाइनल-2 केप टाउन
25 फरवरी रिजर्व डे केप टाउन
26 फरवरी फाइनल मैच केप टाउन
27 फरवरी रिजर्व डे केप टाउन