भले बुमराह हुए हैं विश्व कप से बाहर मगर ये खिलाड़ी करेगा उनकी कमी पूरी, 4 रन देकर 5 विकेट लेने का ख़िताब है हासिल

जसप्रीत बुमराह

टी20 वर्ल्ड कप 2022 जो की अक्टूबर में शुरू होने वाला है उसका हिस्सा भारतीय टीम होने जा रहा है। 12 सितंबर को विश्व कप के लिए टीम के खिलाड़ी की घोषना हो चुकी है, लेकिन सितंबर खतम होते-होते आईसीसी टी20 टीम इंडिया के लिए एक बहुत बुरी खबर भी निकल कर आई है। जिस्में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पीठ में चोट के कारण इंडियन टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बुमराह टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पायेंगे, जिसके बाद उनके स्थान पर इन दो खिलाड़ियों को रखने की बात की जा रही है।

ये 2 खिलाड़ी हो सकते हैं बुमराह का रिप्लेसमेंट

बुमराह के चोटिल होने के बाद उनके स्थान पर अब दीपक चाहर या मोहम्मद शमी को रखा जा सकता है। और भी कई खिलाडिय़ों का नाम है रेस में, लेकिन ये दोनो खिलाड़ी का नाम सबसे आगे हैं। टीम इंडिया में हाल ही में दीपक चाहर ने अपनी चोट के बाद वापसी की है। तो दुसरी तारफ मोहम्मद शमी को टीम इंडिया के पिछले वर्ल्ड कप के बाद अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज में भी जगह दी गई है।

हलंकी मोहम्मद शमी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए मैच में। शमी को कोविड होने के कारण उनहे टीम से बाहर निकला था। एचएएल ही मैं हुए दक्षिण अफ्रीका सीरीज के पहले मैच में दीपक 4 ने 4 ओवर में सिर्फ़ 24 रन देकर दो विकेट चटकाये थे। ऐसा करके दीपक ने अपने क्रिकेट फॉर्म का परिचय दे दिया है। और अब मोहम्मद शमी की रिपोर्ट निगेटिव आई है जिससे वह टीम के साथ मैच खेल सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से हुए जसप्रीत बुमराह बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2022 में टीम का पर नहीं थे। और फिर बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज़ में अपनी वापसी की, लेकिन अब उनके बहार वाली खबर सामने आई है। जिस्की वजह से टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले बहुत बड़ा झटका लगा है।

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 भारतीय क्रिकेट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top