भारतीय टीम को इस महीने के अंत में एशिया कप 2022 के लिए होने वाले टीम का ऐलान 8 अगस्त को किया जाना है लेकिन भारतीय टीम के ऐलान के पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल भारतीय टीम के ऑलराउंडर हर्षल पटेल चोटिल हो गए हैं और उनका एशिया कप में खेलना संदिग्ध है।
एशिया कप 2022 में नहीं है मौजूद हर्षल पटेल
भारतीय टीम के ऑलराउंडर गेंदबाज हर्षल पटेल का नाम लगातार अच्छी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। वह डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन हड़ताल पटेल 8 अगस्त को चुने जाने वाली टीम में अपनी जगह नहीं बना पाएंगे क्योंकि वह चोट का शिकार हो चुके हैं।दरअसल हर्षल पटेल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साइड स्ट्रेन इंजरी के शिकार हो चुके हैं। इसके कारण गेंदबाज अपने हाथ को घुमा नहीं सकता इसलिए हर्षल पटेल एशिया कप 2022 से बाहर हुए हैं।
वर्ल्ड कप के चयन पर भी सस्पेंस बरकरार
हर्षल पटेल का नाम पिछले साल रॉयल बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में आया था। उन्होंने पिछले सीजन बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए 32 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। तभी से उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला शुरू हो गया और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। लेकिन साइड इंजरी के चलते एशिया कप के साथ-साथ वर्ल्ड कप खेलने पर भी सस्पेंस हो गया है।इस इंजरी के बाद कम से कम 6 हफ्ते तक खिलाड़ी को आराम करना होता है और उसके बाद प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।