ind vs aus : भारतीय टीम ने स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और पूर्व कप्तान विराट कोहली के तूफानी अर्धशतकों के दम पर ने तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित कर दिया है। इस मैच मे जीत के साथ ही भारत की टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने अपने घरेलू मैदानों पर करीब 9 साल बाद किसी टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम को पराजित किया है।
ind vs aus: टीम इंडिया ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने टिम डेविड औऱ आल राउंडर कैमरून ग्रीन के विस्फोटक हाफ सेंचुरी के बल पर ऑस्ट्रेलिया ने हैदराबाद स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया था।
मध्य क्रम मे बल्लेबाजी करते हुए टिम डेविड ने 27 गेंदों का सामान करते हुए दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी ओर सलामी बल्लेबाज ग्रीन ने 21 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सात चौकों औऱ तीन छक्के जड़े। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना।
देखें हाईलाइट
टीम इंडिया के लिए स्पिनर अक्षर पटेल ने तीन विकेट, वहीं भुवनेश्वर कुमार,हर्षल पटेल औऱ युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।
बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर आखिरी बार 2013 में टी20 सीरीज जीती थी. आज 9 साल बाद घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीता है।