विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसन को भारत की कप्तानी दी गई है। चेन्नई में होने वाली वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की कमान संभालेंगे। 22 सितंबर से शुरू हो रही है या क्रिकेट सीरीज। इस टीम में अभिमन्यु ईश्रवण ,पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर ऋतु राज गायकवाड़ और उमरान मलिक शमील हैं,जो की 25 और 27 सितंबर को खेले जाएंगे। कहां जा रहा है कि इन सभी खिलाड़ियों में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे अगला हार्दिक पांड्या बताया जा रहा है।
इस खिलाड़ी ने बनाया था अंडर-19 विश्व कप विजेता
माने जाने वाले अंडर-19 के ऑल राउंडर स्टार राज आनंद बावा को भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या की जगह पर मिली है।इस साल हुए अंडर-19 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ राज बावा सबित हुए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ राज अंगद बावा ने -19 विश्व कप में 31 रन देकर पंच विकेट अपने नाम किए थे।इनकी उमर अभी केवल 19 साल है। अबे अपने सीनियर कैरियर की शुरुआत करेंगे। अब तक दो रन की ट्रॉफी चंडीगढ़ के लिए और दो आईपीएल मैच खेल चुके हैं। भारतीय टीम में उनके लिए जगह एक बड़ी उपलब्धि सबित हो सकती है।
राज बावा बनना चाहते हैं हार्दिक पांड्या की तरह गेंदबाज़ वाले ऑलराउंडर
हार्दिक पांड्या जैसे खतरनाक ऑलराउंडर खिलाड़ी अभी तक टीम को नहीं मिल पाए हैं। टीम में कुछ खिलाड़ी आजमाये गए जैसे विजय शंकर और शिवम दुबे पर वे सफल नहीं रहे। वहि दुसरी तरफ भारत के पास स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर में कई विकल्प देखे जा सकते हैं।
लेकिन ऑलराउंडर में अच्छी बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाज़ी करने वालों की कमी है।लेकिन अब चयनकर्ताओं को हार्दिक पांड्या जैसा एक दूसरा ऑलराउंडर युवा खिलाड़ी मिल गया है जो की आने वाले समय पांड्या जैसा कमल कर सकता है।
भारतीय टीम इस प्रकार है :-
पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (कप्तान),केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, नवदीप सैनी और राज अंगद बावा।