क्रिकेट मैच के प्रशंसकों के लिए इस समय काफी रोमांचक मैच का आगमन हो चुका है | जैसा कि आप सब जानते हैं कि लंदन में इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच चल रहा है | वैसे तो यह फाइनल 11 जून तक खेला जाएगा लेकिन अगर बारिश के वजह से मैच में रुकावट आती है या टाइ होता है तो 12 जून को रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा |
भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हुए हैं लेकिन ऐसा सुनने में आ रहा है कि इस फाइनल के बाद कुछ दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट मैच से संन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं | फिलहाल इन छह खिलाड़ियों में एक स्पिनर भी शामिल है जिसका नाम सुनते ही आप सबके होश उड़ जाएंगे | क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह काफी चौका देने वाली खबर हो सकती है | इन छह खिलाड़ियों के नाम है :
1 : आर अश्विन :
इन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम आर अश्विन का आ रहा है | आर अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर गेंदबाजों में से एक हैं जो कि इस फाइनल मैच के तुरंत बाद ही संन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं | इनकी उम्र लगभग 37 वर्ष है जिसके वजह से इनका प्रदर्शन भी धीरे-धीरे गिरता जा रहा है | इसी वजह से लोग इनके सन्यास लेने का अनुमान लगा रहे हैं |
2 : अजिंक्य रहाणे:
दूसरे नंबर पर आते हैं अजिंक्य रहाणे | अजिंक्य रहाणे को तो श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद इन्हें इस मैच में खेलने का मौका दिया गया था | हालांकि जैसे अय्यर फिट हो जाएंगे उनकी टीम में वापसी हो जाएगी | इसलिए कहा जा रहा है कि अजिंक्य रहाणे को इस मैच में अपने आप को साबित करने का एक अहम मौका दिया गया है |
3 : चेतेश्वर पुजारा :
तीसरे संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों में से हैं चेतेश्वर पुजारा | माना जा रहा है कि इस मैच के फाइनल के तुरंत बाद ही यह क्रिकेट टीम से संन्यास ले लेंगे | हालांकि चेतेश्वर पुजारा भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं | इन्होंने अब तक 102 टेस्ट मैच खेला है जिसमें 43.88 की औसत से 7154 रन बनाए हैं | इस मैच में खराब प्रदर्शन की वजह से हो सकता है कि इन्हें टीम से बाहर निकाल दिया जाए |
4 : उमेश यादव :
लिस्ट में चौथे नंबर पर नाम आता है उमेश यादव का | जी हां उमेश यादव भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजों में से एक हैं जिनके प्रशंसक काफी ज्यादा है | इनके गेंदबाजी में जो धार रहती थी , उसी के लिए जाने जाते थे | लेकिन इन दिनों किसी भी मैच में उनका अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है |
5. जयदेव उनादकट :
लिस्ट में पांचवें नंबर पर नाम आता है जय देव उनादकट का | यह अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि डेब्यू मैच के अलावा कोई दूसरा मैच नहीं खेल सके थे | लेकिन 12 साल बाद टेस्ट मैच में वापसी के बाद भी इन्होंने कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं किया | जिसकी वजह से इन को टीम में नहीं रखा जा सकता है |
6. मुहम्मद शमी :
लिस्ट में सबसे अंतिम नाम आता है मोहम्मद शमी का | हो सकता है कि इनका नाम सुनते ही काफी क्रिकेट प्रेमी दुखी हो सकते हैं क्योंकि मोहम्मद शमी काफी अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं | आईपीएल में भी इनका काफी शानदार प्रदर्शन रहा था | लेकिन इनके बढ़ती उम्र के कारण लोगों का मानना है कि यह क्रिकेट में से जल्द ही संन्यास ले सकते हैं |