“उसका प्यार शादी में बदल गया और सारा…”, वीरेंद्र सहवाग की फिसली जुबान, शुभमन गिल की शादी को लेकर दे दिया ऐसा बयान, खुश हुए फैंस

shubhman gill

क्रिकेट की दुनिया में भारतीय खिलाड़ियों का जज्बा हमेशा से मजबूत रहा है। भारतीय युवा खिलाड़ी आए दिनों क्रिकेट की दुनियां में बनाए गए पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कर नए-नए इतिहास रचते रहते हैं। इन्हीं भारतीय युवा खिलाड़ियों में शुभमन गिल का नाम भी शामिल है। जिन्होंने अपने शुरुआती इंटरनेशनल करियर में ही कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 18 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबला खेलते हुए शुभमन गिल ने 208 रनों की बेहतरीन पारी खेली और क्रिकेट की दुनिया के कई सारे पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

भारत के शुभमन गिल वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन चुके हैं। गुजरात टाइटंस टीम के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में अपना पहला शतक जमाया और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया | इन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह पारी खेली | इनकी इस पारी को देखकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल के 62वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार पारी खेलने के लिए शुभमन गिल की सराहना की |

आखिर क्या कहा वीरेंद्र सहवाग ने ?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी देखकर वीरेंद्र सहवाग ने मजाकिया अंदाज में कहा कि नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम से प्यार अब शादी में बदल गया है | उन्होंने कहा –

“यह शायद सबसे बड़ा अध्याय था | बल्कि मैं तो यही कहूंगा की प्रेम कहानी शादी में तब्दील हो गई है | ऐसा लग रहा था कि वह बिल्कुल अलग सतह पर बल्लेबाजी कर रहे हैं | वह इतनी आसानी से उन सीमाओं को पार कर रहा था लेकिन अन्य सभी बल्लेबाजों ने संघर्ष किया |शुभमन के बारे में हम लंबे समय से बात कर रहे हैं | इस साल उन्होंने टी-20 और टेस्ट में शतक बनाया | वनडे में दोहरा शतक बनाया और अब आईपीएल में भी शतक बनाया है|”

अब तक लगा चुके हैं छह शतक :

Shubman Gill Slams Maiden IPL Ton, Now Centurion in All Formats!

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि शुभमन गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक छह शतक लगा चुके हैं | और दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इन छह शतकों में से दो शतक नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बनाए हैं | उन्होंने अपना पहला शतक आईपीएल मैच के दौरान ही बनाया था | इसी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने एक तेजतर्रार पारी खेली थी, जिसकी वजह से वह लोगों के बीच काफी प्रचलित हो गए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top