11 मई गुरुवार को आईपीएल 2023 सीजन का 56वा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स और नितीश राणा की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के बीच खेले गए इस मुकाबले में, संजू सैमसंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. वहीँ पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गावकर राजस्थान टीम के सामने 149 धानों का स्कोर खड़ा किया.
कोलकाता द्वारा मिले इस लक्ष्य को पूरा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम के बल्लेबाजों ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से इस लक्ष्य को13.1 में केवल एक विकेट गावकर हासिल कर लिया. राजस्थान रॉयल्स टीम की इस जीत के पीछे जिस प्लेयर का सबसे बड़ा हाथ रहा वह थे यशस्वी जयसवाल. जिन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी को अपना दीवाना बना लिया.
कोलकाता के ऊपर आग बनकर बरसे यशस्वी जयसवाल
दोनों टीमों के बीच ईडन गार्डन में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 150 रनों का लक्ष्य प्रदान किया. कोलकाता द्वारा मिले इस लक्ष्य को पूरा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम ने अपना पहला विकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर के रूप में 1.4 ओवर में गंवाया. उसके बाद टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने अपना असली रूप दिखाना स्टार्ट कर दिया. हम आपको बता दें कि इस मुकाबले में यशस्वी जयसवाल ने आईपीएल 2023 सीजन की सबसे तेज 50 पूरी करली है. आपको जानकार काफी ज्यादा हैरानी होगी की यशस्वी जसवाल ने अपनी 50 केवल और केवल 13 गेंदों में पूरी कर ली.
View this post on Instagram
बस इतना ही नहीं बल्कि उनके पुरे इनिंग की बात करें तो, उन्होंने कुल मिलकर 47 गेंदों का सामना करते हुए 98 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली है. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. यशस्वी द्वारा खेली गई इस पारी की बदौलत ही राजस्थान रॉयल्स टीम कोलकाता द्वारा मिले इस लक्ष्य को 13.1 ओवर में पूरा करने में कामयाब हो सके.
View this post on Instagram