अभी हाल ही में आईपीएल 2023 सीजन का 54वा मुकाबला फाफ दू प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजेज बैंगलोर और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम के बीच खेला गया. मुंबई के वानखेडे क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. वहीँ पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने मुंबई इंडियंस टीम को 200 रनों का लक्ष्य दिया. बैंगलोर द्वारा मिले इतने विशाल लक्ष्य को मुंबई इंडियंस टीम ने अपने शानदार बल्लेबाजों की मदद से 16.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस दौरान मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्य कुमार यादव ने 83 रनों की सराहनीय पारी खेली. जिसके कारण फिर सूर्य कुमार यादव को “प्लेयर ऑफ द मैच” के अवार्ड से भी नवाजा गया.
अपनी पारी को लेकर सूर्य कुमार यादव ने दिया यह बयान
मुंबई इंडियंस टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्य कुमार यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए केवल 35 गेंडों मैं 83 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली. जिसके बाद पोस्ट मैच प्रोजेक्शन में बयान देते हुए सूर्य कुमार यादव ने कहा कि,
“टीम के नजरिए से यह हमारे लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण था और मैं योगदान दे पाया तो बहुत अच्छा लग रहा है। वे मुझे धीमी गेंदबाजी कर रहे थे और तब मैंने नेहाल से बात की कि अगर ऐसा होता है तो हम डबल चुराएंगे। गैप में बाउंड्री की बात है तो मैं अभ्यास इस तरह से करता हूं। मैं क्रिकेट के मैदान पर हमेशा अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आकर शॉट्स लगाना पसंद करता हूँ जो की मेरी सबसे बड़ी ताकत