“T20 तो केवल मजाक है…” मुंबई इंडियंस को अपने घर में हराने के बाद हार्दिक पंड्या हुए घमंड में चूर, अपने बयान में कह दी यह विवादित बात

hardik pandya

25 अप्रैल मंगलवार को भारतीय टीम के स्टार हरफनमौला प्लेयर हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स और पांच बार आईपीएल चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस टीम के बीच आईपीएल 2023 सीजन का एक और रोमांचक मुकाबला खेला गया. अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टीम ने 207 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस टीम इस स्कोर को पूरा करने में नाकामयाब साबित हुई और केवल 152 रन ही बना पाई. दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया जिसके कारण टीम 55 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब हो पायी. परंतु मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनने के बाद लोग हार्दिक पंड्या की आलोचना कर रहे हैं.

मुंबई को अपने घर में हराने के बाद हार्दिक पंड्या ने दिया यह विवादित बयान

हार्दिक पांड्या

आईपीएल हिस्ट्री की पांच बार चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस टीम के सामने जीत दर्ज करने के बाद गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या काफी ज्यादा खुश नजर आये. गुजरात टीम अपने बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों की मदद से ही यह मैं जीतने में कामयाब हो पाई. परंतु मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी की तारीफ करते हुए अपने बयान में कहा कि,

“हमारा लक्ष्य तो केवल और केवल एक ही है की हम सिचुएशन के हिसाब से अपना मैच खेले. अपनी टीम की कप्तानी मेरे दिमाग में चलती है, जिसमें मैं हमेशा कामयाब हो रहा हूँ. मैं जो भी फैसला लेता हूँ वह मेरा और आशीष नेहरा भाई का फैसला होता है. क्यूंकि हम दोनों का दिमाग एक तरह से ही सोचता है. नूर को टीम में लाने का यही निर्णय था कि सूर्य कुमार, कैमरून ग्रीन, और डेविड जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को रोका जा सके. मैं अभिनव मनोहर के लिए केवल यही कहना चाहता हूँ कि उसने काफी ज्यादा हार्ड वर्क किया है. मैं पिछले साल से देख रहा हूँ की स्पोर्ट्स पूरी कोशिश करता है की वह 2 घंटे तक अभ्यास कर सकें.”

टी20 क्रिकेट फॉर्मेट फॉर हार्दिक पंड्या ने दिया ये बयान

IPL 2023

गुजरात टाइटन्स टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपने बयान में आगे त20 फॉर्मेट को अपने लिए फनी बताते हुए अपने बयान में यह कहा की,

“मेरे लिए त20 क्रिकेट काफी ज्यादा मजाकिया फॉर्मेट है. इस फॉर्मेट में केवल और केवल एक दो छक्के मैच का रुख बदलने के लिए काफी होता है. जिससे आपका दिमाग घूम जाता है। कप्तानी एक ऐसी चीज है जिस पर मैं अपनी इंस्टिंक्ट का समर्थन करता हूं। हम खेल को जल्दी खत्म करना चाहते थे क्योंकि हाल के कुछ मैच हमारे पक्ष में नहीं रहे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top