ICC T20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम का दो टीमों के साथ वार्मअप मैच खेलने हैं जिसमें पहली टीम ऑस्ट्रेलिया और दूसरी टीम साउथ अफ्रीका है। इन दिनों टीमों के साथ वार्मअप मैच खेलने के बाद टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरीके से तैयार हो सकती है। बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ इन दोनों टीमों से मिलने के लिए भी भारतीय स्क्वायड का अनाउंसमेंट कर दिया है। इन दोनों T20 सीरीज में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी पर लोगों की निगाहें होंगी।
हार्दिक और भुवनेश्वर को नहीं मिला मौका
एशिया कप की प्लेइंग इलेवन में मुख्य खिलाड़ी के तौर पर हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार देखे गए थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया में हो रहे इस सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जबकि एशिया कप से बाहर रहे अर्शदीप सिंह को t20 वर्ल्ड कप में चुना गया है। आइये हम आपको
T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका सीरीज़ के लिए भारतीय टीम -रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
स्टैंडबॉय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, दीपक चाहर रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर.
आपके हिसाब से किन किन खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।